श्री तिर्की ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और झाविमो दोनों ही जनता की पहली पसंद बन चुके हैं. झाविमो का लक्ष्य है कि झारखंड को भाजपा से मुक्त कर झारखंडी हितों की रक्षा करना है. पार्टी के नये सदस्य जनता से जुड़कर पार्टी की नीति-सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचायें. केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि आनेवाला 2019 झाविमो का होगा.
कार्यकर्ता तन-मन से पार्टी के सेवा में लग जायें. आने वाले दिन में झाविमो के नेतृत्व में सरकार बनेगी. मिलन समारोह में रणजीत शर्मा, तारकेश्वर महतो, मिलन जायसवाल, प्रवीण मिश्रा, अरविंद मिश्रा, सुभाष प्रजापति, नौशाद आलम, तबरेज आलम, उस्मान अली, संदीप तिर्की, संजय भगत, मुकेश सहित कई लोग झाविमो में शामिल हुए.
झाविमो नेताओं ने माला पहना कर नये लोगों को पार्टी में स्वागत किया. मिलन समारोह में झाविमो नेता सुनील गुप्ता, जीतेंद्र वर्मा, उत्तम यादव, शिवा कच्छप, मुजीब कुरैसी, नजीबुल्लाह खान, रेयाज खान, शिव संकर साहू, रूपचंद केवट, अमित सिंह, मोइज अख्तर, गीता नायक, सत्येंद्र वर्मा सहित कई लोग शामिल हुए.