80 में से 40 अंक के प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. प्रश्न एक व दो अंक के होंगे. इनमें बहुविकल्पीय, रिक्त स्थान भरें, सही मिलान करें, एक वाक्य में उत्तर दें जैसे प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में अधिकतम आठ अंक तक के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न पत्र के प्रारूप को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद जारी किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल अपनी वेबसाइट पर मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी करेगा. परीक्षा संबंधित विद्यालयों में गृह केंद्रों पर ही होगी. परीक्षा के वीक्षण कार्य में संबंधित विद्यालय के शिक्षक भाग नहीं लेंगे. मूल्यांकन प्रखंड स्तर पर होगा. मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की नियुक्ति जिला स्तर पर की जायेगी.
Advertisement
परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र का प्रारूप तैयार, आठवीं बोर्ड में 50% प्रश्न होंगे एक और दो अंक के
रांची: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने वर्ष 2018 से कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया था. प्रश्न पत्र तैयार करने को लेकर राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों से […]
रांची: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने वर्ष 2018 से कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया था. प्रश्न पत्र तैयार करने को लेकर राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों से भी राय ली गयी है. कक्षा आठ में प्रत्येक विषय की परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें 80 अंकों लिखित व 20 अंकों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा होगी.
80 में से 40 अंक के प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. प्रश्न एक व दो अंक के होंगे. इनमें बहुविकल्पीय, रिक्त स्थान भरें, सही मिलान करें, एक वाक्य में उत्तर दें जैसे प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में अधिकतम आठ अंक तक के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न पत्र के प्रारूप को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद जारी किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल अपनी वेबसाइट पर मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी करेगा. परीक्षा संबंधित विद्यालयों में गृह केंद्रों पर ही होगी. परीक्षा के वीक्षण कार्य में संबंधित विद्यालय के शिक्षक भाग नहीं लेंगे. मूल्यांकन प्रखंड स्तर पर होगा. मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की नियुक्ति जिला स्तर पर की जायेगी.
दो घंटे की होगी परीक्षा
लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी. हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दी गयी है. परीक्षा 20 फरवरी से प्रस्तावित है. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जिलों से परीक्षार्थियों की संख्या मांगी जायेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक विद्यार्थियों की संख्या जैक को उपलब्ध करायेंगे. जैक सभी जिलों को प्रश्न पत्र देगा. परीक्षा जिला स्तर पर ली जायेगी. परीक्षा से लेकर मूल्यांकन व रिजल्ट प्रकाशन जिला स्तर पर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement