Advertisement
डीआरएम को छुट्टी पर भेजने की चर्चा
रांची : रांची रेल मंडल में सोमवार को यह चर्चा गर्म रही कि रेलवे बोर्ड ने रांची रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता को सात दिनों की (जबरन) छुट्टी पर भेज दिया गया है. इस बाबत पूछे जाने पर दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने कहा कि डीआरएम को छुट्टी पर भेजे जाने […]
रांची : रांची रेल मंडल में सोमवार को यह चर्चा गर्म रही कि रेलवे बोर्ड ने रांची रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता को सात दिनों की (जबरन) छुट्टी पर भेज दिया गया है. इस बाबत पूछे जाने पर दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने कहा कि डीआरएम को छुट्टी पर भेजे जाने की कोई जानकार उन्हें नहीं है.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी. इधर, रांची रेल मंडल के एडीआरएम विजय कुमार, सीनियर डीसीएम एमआर आचार्य व अन्य किसी बड़े अधिकारी ने भी इस सूचना की पुष्टि नहीं की है. वहीं, रेलवे बोर्ड के अधिकारी से जब इस संबंध में जानकारी मांगी गयी, तो उन्होंने भी कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया. डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने दूूरभाष पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. वह एक बैठक के सिलसिले में दिल्ली में थे और वह रांची लौट रहे हैं. मालूम हो कि डीआरएम बड़कीचांपी रेल लाइन का निरीक्षण करने डीआरएम अपने अधीनस्थ अधिकारियों और परिवार के साथ गये थे.
हटिया-पटना और गरीबरथ एक्सप्रेस में लगा अतिरिक्त कोच
रांची. ट्रेन संख्या 18624 हटिया-पटना एक्सप्रेस में एक एसी-3 और ट्रेन संख्या 128777 गरीबरथ में एक थ्री एसी कोच लगाया गया. जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट की स्थिति को देखकर निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement