11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों ने कहा : नहीं मानेंगे रांची नगर निगम का आदेश, दिन भर लगायेंगे दुकान

सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही लगानी थी दुकान, उसके बाद पहुंचा धावा दल, तो होने लगा विरोध लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों ने रांची नगर निगम का आदेश मानने से इनकार कर दिया है. नगर निगम का आदेश था कि लालपुर और बहूबाजार सब्जी मंडी के दुकानदार एक दिसंबर से केवल सुबह […]

सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही लगानी थी दुकान, उसके बाद पहुंचा धावा दल, तो होने लगा विरोध
लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों ने रांची नगर निगम का आदेश मानने से इनकार कर दिया है. नगर निगम का आदेश था कि लालपुर और बहूबाजार सब्जी मंडी के दुकानदार एक दिसंबर से केवल सुबह के वक्त चार घंटे ही दुकान लगायेंगे.
इस आदेश का उल्लंघन करनेवालों के सामान जब्त कर लिये जायेंगे और जुर्माना भी वसूला जायेगा. शुक्रवार को निर्धारित अवधि के बाद नगर निगम का धावा दल सब्जी विक्रेताओं को हटाने पहुंचा, लेकिन उसे विरोध का सामना करना पड़ा. नतीजतन, धावा दल बैरंग लौट गया. इसके बाद लालपुर सब्जी मंडी में दिन भर दुकानें लगी रहीं और लोग खरीदारी करते रहे.
रांची : नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने आदेश दिया था कि लालपुर और बहूबाजार सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही दुकान लगा सकते हैं. इसके बाद उन्हें दुकान लगाने की इजाजत नहीं मिलेगी. निर्धारित समयावधि के बाद नगर निगम का धावा दल दुकानदारों को हटाने पहुंचा. सुबह 10:30 बजे धावा दल ने लालपुर चौक से अभियान शुरू किया और डिस्टिलरी पुल की ओर बढ़ने लगा. लेकिन कुछ दूर जाते ही सब्जी विक्रेताओं ने धावा दल को घेर कर विरोध शुरू कर दिया. सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि उन्हें निगम के आदेश की जानकारी नहीं है.
अगर नगर निगम ने एेसा कोई आदेश जारी किया भी है, तो वे उसे नहीं मानेंगे. इस बाजार में सब्जी बेचकर वे अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं. अगर निगम का आदेश मानने लगे, तो खाने के लाले पड़ जायेंगे. वे किसी भी हाल में धावा दल को सब्जी नहीं उठाने देंगे.
दुकानदारों का कहना था कि अगर वे नगर निगम के आदेश के अनुसार दुकानें लगायेंगे, तो उनके सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो जायेगा.
दुकानदारों ने रोकी मेयर की कार, लगायी गुहार
सब्जी विक्रेताओं और नगर निगम के धावा दल के बीच बहस चल रही थी. तभी वहां से मेयर आशा लकड़ा की कार गुजरी. वह कोकर से लालपुर की ओर जा रही थीं. सब्जी विक्रेताओं ने बिना देर किये मेयर की कार को रोकने का इशारा किया. भीड़ देखकर मेयर कार से उतरीं आैर सब्जी विक्रेताओं की समस्याएं सुनीं. सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि उन्हें निगम के निर्धारित समय की जानकारी नहीं है. बिना सूचना के निगम की टीम बाजार से दुकानें हटाने आ गयी है. इस पर मेयर ने धावा दल के सदस्यों को कहा कि सब्जी विक्रेता अखबार नहीं पढ़ते हैं. इनको नगर निगम के आदेश की जानकारी कैसे होगी. निगम दो-तीन दिन का समय दे. पहले लाउडस्पीकर से निर्धारित समय की जानकारी दें. इसके बाद किसी प्रकार की कार्रवाई करें. कुछ देर बाद मेयर वहां से रवाना हो गयीं. इसके बाद धावा दल के सदस्य भी वहां से चले गये.
सुबह ही उमड़ पड़ी सब्जी खरीदनेवालों की भीड़
लालपुर सब्जी बाजार में दुकाने लगाने की समय सीमा निर्धारित होने की सूचना कई दिनों से अखबारों में प्रकाशित हो रही थी. इसे देखते हुए शुक्रवार सुबह से ही सब्जी बाजार में खरीदारों की भीड़ लग गयी थी. वहीं, जिन सब्जी विक्रेताओं को निगम के आदेश की भनक थी, वे जल्द से जल्द सब्जियां बेच कर निकलना चाहते थे. भीड़ के कारण कई बार लालपुर से लेकर डिस्टिलरी पुल तक जाम की नौबत आयी.
दुकानदारों ने की बैठक आदेश का किया विरोध
नेशनल हॉकर फेडरेशन के बैनर तले शुक्रवार को लालपुर सब्जी विक्रेताओं की बैठक सब्जी बाजार में हुई. इसमें दुकानदारों ने कहा कि निगम के आदेश से बड़े पैमाने पर सब्जी विक्रेताओं की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो जायेगा. निगम कुछ भी करे, लेकिन वे हरहाल में सुबह से शाम तक अपनी दुकानें लगायेंंगे. बैठक में फेडरेशन की अनीता दास, दीपक सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
बहूबाजार सब्जी मंडी में कम थी भीड़
बहूबाजार में शुक्रवार को आम दिनों की अपेक्षा कम भीड़ दिखी. चौक के पास सड़क के किनारे तीन चार सब्जी विक्रेता बैठे हुए थे. ये लोग दस बजे के बाद भी सब्जी बेचते रहे. हालांकि, नगर निगम के फरमान का असर साफ दिखा. बाकी दिनों की अपेक्षा आज सब्जी बेचने वालों की संख्या काफी कम थी.
चौक के पास पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन भी था. सड़क के ईद-गिर्द ठेला पर फल बेचने वाले भी कम दिखे. इधर, कोकर बाजार में सड़क के किनारे सब्जी बेचने वाले आज नहीं दिखे. ठेला अौर खोमचे वाले भी नजर नहीं आये. सड़क पर सहज रूप से आवागमन होता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें