11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो झारखंड में नहीं रह जायेगी बीपीएल कार्ड की जरूरत, विकास परिषद की बैठक में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों से कहा है कि विकास का ऐसा खाका तैयार करें कि लोगोंका जीवन स्तर सुधरे.गांवोंमेंइतना विकास हो जाये, लोगों के लिए रोजगार के इतने उपलब्ध हो जायें कि कोई भी गरीब बीपीएल कार्ड के भरोसे न रहे.हमारेझारखंड के गांव के लोग बीपीएल कार्ड लेने से इन्कार कर दें. […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों से कहा है कि विकास का ऐसा खाका तैयार करें कि लोगोंका जीवन स्तर सुधरे.गांवोंमेंइतना विकास हो जाये, लोगों के लिए रोजगार के इतने उपलब्ध हो जायें कि कोई भी गरीब बीपीएल कार्ड के भरोसे न रहे.हमारेझारखंड के गांव के लोग बीपीएल कार्ड लेने से इन्कार कर दें. इसके लिए अधिकारियों को गांवों में जाना होगा. गांव को ध्यान में रखकर विकास परियोजनाएं तैयार करनी होगी.

उन्होंने कहा कि हर अधिकारी शनिवार या रविवार को किसी न किसी गांव का दौरा जरूर करें.गांवोंमें विकास की रफ्तार तेज करें. गांव के लोगों को स्वावलंबी बनाएं. उन्होंने कहा कि 3 साल मेंझारखंडसरकार कई मामलों में टॉप-3 में शामिलहुई है. यह राज्य के अधिकारियों की मेहनत के दम पर ही संभव हो पाया है. इस विकास की गति को रफ्तार देने की जरूरत है.

RANCHI में जाम : 5 फीसदी कार चलाने वालों की सहूलियत के लिए बनते हैं नियम, 44 फीसदी पैदल चलने वालों की अनदेखी

मुख्यमंत्री श्री दास बुधवार को राजधानी में झारखंड राज्य विकास परिषद की बैठक में बोल रहे थे. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि सचिव अपने विभाग तक ही सीमित न रहें. यदि लगे, तो दूसरे विभागों को भी सलाह दें. 1-1 साल का टार्गेट बनायें. उसी रोडमैप पर चलें. हर 3 महीने में अपने काम का आकलन करें. देखें कि काम कहां तक पहुंचा. डेवलपमेंट को डिलीवरी में बदलें.

श्री दास ने कहा कि देश के 100 पिछड़े जिलों में 6 झारखंड में हैं.उन जिलों का विकास हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. इन जिलों का विकास तभी होगा, जब अधिकारी सरकारी तंत्र को मजबूत करेंगे. विकास कार्यों को तेज करेंगे. सीएम ने कहा, ‘हमने विपक्ष की राजनीति भी की है और सत्ता पक्ष की भी. दोनों से बहुत अनुभवमिला. स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के जरिये हम झारखंड को विकास कीनयी ऊंचाईयों तक पहुंचायेंगे.’

Jharkhand : नक्सली संगठनों में गैंगवार, JJMP के प्रदीप महतो को TSPC ने मौत के घाट उतारा, संगठन से गद्दारी का लिया बदला

उन्होंने कहा कि विकास कैसे किया जाये, इसकी एडवांस प्लानिंग होनी चाहिए.नीति आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीकहतेहैं कि विकास के लिए सही नीति बनायीजाये. उन्होंने कहा कि विजन पैसे से ज्यादा महत्वपूर्णहै. कहा कि 70 साल तक सिर्फ बजट अलॉट होता था. जिसके लिए योजना बनती थी, उस तक कभी योजना पहुंची ही नहीं. जनता अब जागरूक है.

सीएम ने कहा कि वर्ष 2014 में जनता ने विकासवाद की राजनीति करने वालों को चुना. अब जनता जाति के आधार पर वोट नहीं करती. वे भी विकास की राजनीति को समझने लगे हैं. सीएम ने यह भी कहा कि अब हर जगह मीडिया है. कोई चीज छिपी नहीं रह सकती. समय के साथ सभी को सोच बदलना होगा. पुरानी सोच के साथ विभाग को न चलाएं. लगातार मॉनिटरिंग करें, फील्ड में जाएं. उन्होंने कहा, ‘हमें तेजी से विकास करना है. उस विकास में फर्क नजर आना चाहिए. विकास में समाज के हर वर्ग को शामिल करें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें