17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा का जारी होगा सैंपल पेपर

रांची: कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल सैंपल पेपर जारी करेगी. प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए शिक्षकों की भी राय ली जायेगी. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने बैठक की. इस दौरान परीक्षा की तैयारी […]

रांची: कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल सैंपल पेपर जारी करेगी. प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए शिक्षकों की भी राय ली जायेगी. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने बैठक की. इस दौरान परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गयी. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र के प्रारूप पर विचार किया गया.

निर्णय लिया गया कि प्रश्न पत्र के प्रारूप को फाइनल करने के पूर्व इसके लिए कुछ विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से भी राय ली जाये. शिक्षकों की राय के बाद प्रश्न पत्र के प्रारूप को फाइनल किया जायेगा. बैठक में प्रश्नों की संख्या व प्रकार पर भी विचार किया गया. परीक्षा के प्रारूप को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा भी प्रस्ताव तैयार किया गया था. जैक द्वारा बैठक में तैयार प्रस्ताव भी रखा गया, इस पर सहमति नहीं बनी. इसके बाद प्रस्ताव फिर से तैयार कर अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया.

प्रश्न पत्र का प्रारूप तैयार होने के बाद जैक द्वारा सैंपल प्रश्न पत्र तैयार किया जायेगा. बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, सचिव रजनीकांत वर्मा, माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक सीके सिंह, अरविंद कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर, जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

फरवरी में होगी कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने वर्ष 2018 से कक्षा आठ में भी बोर्ड परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दी गयी है. परीक्षा 20 फरवरी से प्रस्तावित है. 80 अंकों की लिखित व 20 अंकों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा होगी. बैठक में परीक्षा केंद्र निर्धारण, परीक्षा की प्रक्रिया, मूल्यांकन से लेकर रिजल्ट प्रकाशन तक के बारे में विचार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें