Advertisement
22 जिलों के हाइस्कूल शिक्षकों को हो रहा है आर्थिक नुकसान, संघ आक्रोशित
संघ ने दी आंदोलन पर जाने की चेतावनी रांची : राज्य के विभिन्न जिलों में हाइस्कूल के शिक्षकों को अब तक प्रवरण वेतनमान नहीं दिया गया है. देवघर और जमशेदपुर को छोड़ कर शेष अन्य जिलों के शिक्षक इस वेतनमान से वंचित हैं. रांची सहित 22 जिलों में शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला लंबित है. […]
संघ ने दी आंदोलन पर जाने की चेतावनी
रांची : राज्य के विभिन्न जिलों में हाइस्कूल के शिक्षकों को अब तक प्रवरण वेतनमान नहीं दिया गया है. देवघर और जमशेदपुर को छोड़ कर शेष अन्य जिलों के शिक्षक इस वेतनमान से वंचित हैं.
रांची सहित 22 जिलों में शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला लंबित है. शिक्षकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. स्थिति को गंभीरता से लेते हुए झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने आक्रोश व्यक्त किया है. संघ ने आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी है. संघ के प्रदेश महासचिव गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड सरकारी माध्यमिक विद्यालय नियुक्ति व सेवा शर्त नियमावली-2015 के आलोक में 24 वर्षों की सेवा पूरी करनेवाले शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान देने का प्रावधान है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव ने अगस्त माह में ही आरडीडीइ व डीइअो को सभी प्रक्रियाएं पूरी कर समयबद्ध कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ देने का निर्देश दिया था. प्रोन्नति नहीं मिलने पर शिक्षक आक्रोशित हैं. स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो संघ चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य हो जायेगा.
आरडीडीइ ने बुलायी अधिकारियों की बैठक
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आरडीडीइ अच्युतानंद ठाकुर ने 25 नवंबर को दिन के 11.30 बजे से प्रमंडल के जिलों के शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षकों की बैठक बुलायी है. आरडीडीइ ने कहा कि राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में तय एजेंडे के अनुसार ही जिलावार प्रगति की समीक्षा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement