रांचीः न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार शर्मा की अदालत में बुधवार को दुष्कर्म के मामले में पीड़िता चीनी युवती का बयान दर्ज किया गया. बयान में युवती ने दुष्कर्म की घटना की पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों के अनुसार युवती अपनी शिकायत वापस लेना चाहती है. गौरतलब है कि युवती ने अरगोड़ा थाना में 18 अप्रैल को मामला दर्ज कराया था. आरोप था कि उसके देश के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. शिकायत के बाद मेडिकल जांच भी करायी गयी थी.
पुलिस ने आरोपी युवक से भी इस संबंध में पूछताछ की थी. युवती व आरोपी युवक एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में रांची आये थे और पिछले कुछ समय से रांची में ही रह रहे थे.