Advertisement
अस्पताल में चार-पांच मरीज, नर्स व एक एंबुलेंस चालक मिले, हाजिरी बना कर निकल गये चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी
खूंटी: एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री सरकारी तंत्राें की मजबूती के दावे करते नहीं थक रहे हैं. वहीं विडंबना है कि मुरहू प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाम चार बजे ही बंद हो जाता है. चिकित्सक व कर्मी सिर्फ हाजिरी बनाते हैं और अस्पताल से निकल लेते हैं. कर्मियों की लापरवाही तब […]
खूंटी: एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री सरकारी तंत्राें की मजबूती के दावे करते नहीं थक रहे हैं. वहीं विडंबना है कि मुरहू प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाम चार बजे ही बंद हो जाता है. चिकित्सक व कर्मी सिर्फ हाजिरी बनाते हैं और अस्पताल से निकल लेते हैं. कर्मियों की लापरवाही तब उजागर हुई जब एसडीओ प्रणव कुमार पाल एवं एनडीसी राकेश कुमार ने उक्त स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार की शाम चार बजे औचक निरीक्षण किया.
क्या मिला: अस्पताल में कई चिकित्सक सहित करीब 20 स्वास्थ्य कर्मी नियुक्त हैं. एसडीओ अधिकारियों के साथ जब स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो मुख्य दरवाजा बंद मिला. कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था. दरवाजा खुलवाने पर अंदर चार-पांच मरीज, नर्स व एक एंबुलेंस चालक के भरोसे एडमिट थे. एसडीओ ने संबंधित जानकारी डीसी को दी. साथ ही सिविल सर्जन को ड्यूटी से गायब चिकित्सक एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
पंचघाघ जलप्रपात क्षेत्र में छापेमारी : एसडीओ को सूचना मिली थी कि पंचघाय जलप्रपात पर्यटन केंद्र में कई लोग व स्कूली बच्चे भी शराब का सेवन करते हैं. उन्होंने मुरहू पुलिस के साथ पर्यटन स्थल सहित पंचघाघ मोड़ स्थित लाइन होटलों में छापेमारी की. कहीं मदिरा की बिक्री व सेवन की पुष्टि नहीं हुई. पंचघाघ में गंदगी देख एसडीओ काफी नाराज हुए. उन्होंने मौके पर पर्यटन मित्रों को बुला कर सफाई का निर्देश दिया. साथ ही मुरहू थानेदार को हमेशा औचक निरीक्षण यहां करते रहने काे कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement