Advertisement
डिफॉल्टर को नहीं मिले खाता खोलने की अनुमति : चेंबर
रांची : झारखंड चेंबर के प्रशासनिक सुधार उप समिति की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन प्रवीण लोहिया ने की. बैठक में सदस्यों ने कहा कि चेक बाउंस के मामले में यदि व्यक्ति न्यायालय द्वारा डिफॉल्टर घोषित हो जाता है, तो उस डिफाॅल्टर पार्टी को देश में कहीं भी […]
रांची : झारखंड चेंबर के प्रशासनिक सुधार उप समिति की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन प्रवीण लोहिया ने की. बैठक में सदस्यों ने कहा कि चेक बाउंस के मामले में यदि व्यक्ति न्यायालय द्वारा डिफॉल्टर घोषित हो जाता है, तो उस डिफाॅल्टर पार्टी को देश में कहीं भी बैंक खाता खोलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. आधार लिंक होने से यह संभव हो सकेगा. निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे को चेंबर द्वारा प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को पत्र लिख कर अवगत कराया जायेगा. बैठक में महासचिव कुणाल अजमानी, सदस्य किशन अग्रवाल, अमित किशोर आदि उपस्थित थे.
मेडिसिन उप समिति की बैठक : झारखंड चेंबर के मेडिसिन उप समिति की बैठक भी बुधवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन अमित किशोर ने की. निर्णय लिया गया कि मेडिसिन व्यवसाय से जुड़े वैसे व्यवसायी, जो किसी के साथ व्यवसाय के बाद पैसों के लेन-देन में गड़बड़ी करते हैं, तो उनकी एक सूची बना कर सार्वजनिक की जायेगी. राज्य के अन्य जिलों में भी दवा के व्यवसाय करनेवाले संगठनों को भी इसकी जानकारी दी जायेगी. अपर बाजार का श्रद्धानंद रोड दवा व्यवसाय का मुख्य इलाका है. आये दिन यातायात की समस्या बनी रहती है. सुलभ शौचालय भी नहीं है. बैठक में उपाध्यक्ष सोनी मेहता, महासचिव कुणाल अजमानी, दिवाकर प्रसाद, विशाल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रवि शर्मा, प्रवक्ता शैलेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
ट्रेड लाइसेंस कैंप बकरी बाजार और बूटी मोड़ के पास आज : रांची नगर निगम और झारखंड चेंबर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को श्रद्धानंद रोड और रिम्स के पास ट्रेड लाइसेंस कैंप लगाया गया. कैंप में 55 लाइसेंस जारी किया गया. कई व्यापारियों ने लाइसेंस का रिन्यूअल भी कराया. यह कैंप गुरुवार को बकरी बाजार, दुर्गा मंदिर के पास और बूटी मोड़ पेट्रोल पंप के पास लगाया जायेगा.
अंतरराष्ट्रीय वायु सेवा शुरू करना स्वागतयोग्य : एयर एशिया द्वारा रांची एयरपोर्ट से अगले साल से अंतरराष्ट्रीय वायु सेवा शुरू करने के फैसले का झारखंड चेंबर ने स्वागत किया है. झारखंड चेंबर के के सिविल एविएशन उप समिति के चेयरमैन दिनेश प्रसाद साहू ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट रांची की जरूरत है. प्रवक्ता शैलेश अग्रवाल ने कहा कि रांची से सिंगापुर, हांगकांग और मलयेशिया के लिए सीधी वायु सेवा शुरू करने से पूरे विश्व की कनेक्टिविटी मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement