Advertisement
झारखंड: विमला प्रधान को 2017 के लिए उत्कृष्ट विधायक चुना गया
रांची : सिमडेगा से भाजपा विधायक विमला प्रधान को वर्ष 2017 के लिए उत्कृष्ट विधायक चुना गया है. विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह पर 22 नवंबर को उन्हें सम्मानित किया जायेगा. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांवकी अध्यक्षता में बनी कमेटी ने सोमवार देर शाम विमला प्रधान के नामका चयन किया. कमेटी में प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन, […]
रांची : सिमडेगा से भाजपा विधायक विमला प्रधान को वर्ष 2017 के लिए उत्कृष्ट विधायक चुना गया है. विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह पर 22 नवंबर को उन्हें सम्मानित किया जायेगा. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांवकी अध्यक्षता में बनी कमेटी ने सोमवार देर शाम विमला प्रधान के नामका चयन किया.
कमेटी में प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन, विधायक निर्भय शाहाबादी, गीता कोड़ा व पत्रकार चंदन मिश्रा शामिल थे. विधायक निर्भय शाहाबादी ने पत्रकारों को बताया कि चयन समिति ने विधानसभा सचिवालय के पांच कर्मियों को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इनमें संयुक्त सचिव तेज नारायण पांडेय, सहायक बुद्धदेव यादव, जनसंपर्क पदाधिकारी गुलाम मोहम्मद सरफराज, प्रतिवेदक अभिराम चंद्र मजुमदार व चालक कृष्णा उरांव शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement