Advertisement
झारखंड : कल से मौसम साफ होगा पर ठंड भी बढ़ जायेगी
मौसम बुलेटिन : निम्न दबाव का असर हुआ कमजोर रांची : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर कम हुआ है. इसका असर करीब-करीब पूरे राज्य में दिखा. शुक्रवार को आकाश में बादल छाये रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग ने 19-20 नवंबर से आकाश साफ होने का पूर्वानुमान जारी किया है. […]
मौसम बुलेटिन : निम्न दबाव का असर हुआ कमजोर
रांची : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर कम हुआ है. इसका असर करीब-करीब पूरे राज्य में दिखा. शुक्रवार को आकाश में बादल छाये रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग ने 19-20 नवंबर से आकाश साफ होने का पूर्वानुमान जारी किया है. हालांकि, इसके बाद ठंड और बढ़ सकता है.
विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार और रविवार को कहीं-कहीं आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. राजधानी सहित राज्य के अन्य इलाकों में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.
अगले कई दिनों तक सुबह में कोहरा रह सकता है. अभी राजधानी सहित आसपास के जिलों का अधिकतम तापमान 24 तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. आकाश से बादल छंटने के बाद न्यूनतम तापमान गिर सकता है. सुबह और शाम में न्यूनतम तापमान 11 से लेकर 13 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है. अधिकतम तापमान धूप निकलने के कारण बढ़ सकता है.
असर दिखाने लगी है ठंड
राजधानी में पिछले दो दिनों से बादलों ने डेरा डाल रखा है. गुरुवार को दिन भर हुई बूंदाबांदी का असर शुक्रवार को भी दिखायी दिया. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे और सड़कों पर निकले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखायी दिये. बादलों की वजह से लोग बारिश को लेकर भी आशंकित दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement