Advertisement
अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी मुख्यमंत्री को बधाई
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई केंद्रीय मंत्रियों व दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री ने सीएम रघुवर दास को ट्वीट कर बिरसा मुंडा की जयंती व स्थापना दिवस की बधाई दी है. श्री शाह ने अपनी ट्वीट में कहा कि अंत्योदय की विचारधारा से सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ कर विकास […]
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई केंद्रीय मंत्रियों व दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री ने सीएम रघुवर दास को ट्वीट कर बिरसा मुंडा की जयंती व स्थापना दिवस की बधाई दी है.
श्री शाह ने अपनी ट्वीट में कहा कि अंत्योदय की विचारधारा से सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ कर विकास के पथ पर अग्रसर झारखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेश की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं. दूसरे ट्वीट में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने सिर्फ 20 वर्ष की अल्पायु में लगान माफी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया, जिसके लिए उन्हें दो वर्ष का कारावास हुआ. अंग्रेजों से लड़ने के लिए उन्होंने मुंडा सेना का गठन किया और अनेकों बार अंग्रेजी शासन को धूल चटायी. उनकी जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. इस पर मुख्यमंत्री ने उनका धन्यवाद जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आपके नेतृत्व में झारखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा.
इधर, फिल्म निर्माता व निर्देशक महेश भट्ट ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कहा था कि महेश भट्ट व अनुपमखेर कहते हैं कि झारखंड के विकास की चर्चा दूसरे राज्यों में भी हो रही है.
गाड़ियों की लगी लंबी कतार
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बस, ट्रेकर, मार्शल, सूमो सहित अन्य वाहनों से पहुंचे थे. गाड़ियों की संख्या इतनी अधिक थी कि उसे गिनना मुश्किल हो रहा था. जनजातीय शोध संस्थान की अोर मैदान व सड़क पर गाड़ियां खचाखच भरी हुई थीं. वहीं फुटबॉल स्टेडियम के आसपास भी एेसा ही नजारा दिख रहा था. बड़ी संख्या में गाड़ियां बरियातू रोड, करमटोली चौक, कांके रोड, रांची कॉलेज मैदान में पार्किंग की गयी थीं.
भोजन की थी व्यवस्था
लगभग हर जिले से लोग यहां पहुंचे थे. अलग-अलग योजनाओं के लाभुकों और सरकारी कामकाज से जुड़े लोगों को लाया गया था. जिन विभागों ने इन लोगों को लाया था, उनके लिये विभागीय स्तर पर लंच पैकेट की व्यवस्था की गयी थी. उन्हें पैकेट व पानी की बोतलें उपलब्ध करायी गयी थी. बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने खुद भोजन व पानी की व्यवस्था की थी. कार्यक्रम करीब दोपहर 1.35 बजे समाप्त हुआ. इसके बाद लोग अपनी टुकड़ियों के साथ बस के पास जमा हुए और पहले भोजन किया.
महिलाअों की भागीदारी ज्यादा दिखी
कार्यक्रम में महिलाअों की भागीदारी ज्यादा दिखी. आंगनबाड़ी सेविकाअों के साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, एएनएम, स्वच्छता मिशन में काम करनेवाली महिलाएं, कृषक मित्र, पशुपालन कर्मी, उद्यान मित्र भी यहां पहुंचे. बड़ी संख्या में अलग-अलग योजनाअों के लाभुक व नियुक्ति पत्र लेनेवाले लोग भी पहुंचे. हरा व लाल पाड़ वाली सफेद साड़ी पहने महिलाएं सबसे अलग दिख रही थीं.
लोग ज्यादा, शौचालय कम
कार्यक्रम को लेकर भीड़ अत्यधिक थी, लेकिन उसकी तुलना में शौचालय कम थे, हालांकि जगह-जगह चलंत शौचालय लगाया गया था. इसमें लंबी लाइन लगी हुई थी. जनजातीय शोध संस्थान के पास बनाये गये शौचालय में भी लाइन लगी रही. कई महिलाएं व पुरुष मोरहाबादी मैदान में स्थित बिजली अॉफिस के पीछे भी शौच के लिए जाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement