दुष्कर्म की पीड़िता दो बहन पहुंची राज्य महिला आयोग, कहा
रांची : गुमला जिला के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पतुरा गांव की रहनेवाली दो सगी बहन सोमवार को रांची पहुंची. दोनों के साथ गत 14 अप्रैल को अपराधियों ने न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म किया था, बल्कि किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. दोनों बहनों ने सोमवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगायी.
पीड़िता की बातों पर गंभीरता बरतते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने इस मामले में डीजीपी से कार्रवाई का आग्रह किया. वहीं गुमला एसपी को शीघ्र कार्रवाई के लिए पत्र लिखा.