अजय दयाल
रांची : डोरंडा के दरजी मुहल्ला में 22 अप्रैल 2013 को जिस बच्ची की हत्या कर दी गयी थी. उस बच्ची के हत्यारे को अब तक पुलिस नहीं ढूंढ पायी. डोरंडा के इस्लामिया स्कूल में पढ़नेवाली कक्षा दो की छात्र की हत्या से पूरे रांची में गुस्सा उबाल पर था. मामले को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. एक साल बीत जाने के बाद भी बच्ची की हत्या किसने की, यह पता पुलिस नहीं लगा पायी.
क्या था मामला: 22 अप्रैल 2013 की शाम घर के सामने से बच्ची लापता हुई. 24 अप्रैल को उसके घर के समीप निर्माणाधीन मकान में उसका शव मिला था. उस वक्त उसके साथ दुष्कर्म की बात भी आयी थी. 25 अप्रैल 2013 को डोरंडा थाने में बच्ची के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसमें मो सद्दाम को नामजद बनाया गया था.
अप्रैल में ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. बाद में पॉलीग्राफी सहित कई टेस्ट किये गये थे, लेकिन उसकी संलिप्तता सामने नहीं आयी. करीब तीन माह बाद वह जेल से छूट गया था. घटना के बाद डोरंडा थाने में तीन थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बदल चुके है. लेकिन अनुसंधान में कोई प्रगति नहीं हुई. इधर, पुलिस की मानें, तो अनुसंधान में मुहल्लेवाले बाधक बने हुए हैं.