10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मेला सह राज्य स्थापना दिवस: मंत्री रणधीर सिंह व नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा, भाजपा सरकार में जिलों का तेजी से विकास

खूंटी: भाजपा सरकार राज्य के जिलों का विकास तेजी से कर रही है. इससे पूर्व जोड़-तोड़ की सरकार में विकास कार्य बाधित था. यह बातें कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर सिंह ने कही. वह सोमवार को कचहरी मैदान में विकास मेला सह राज्य स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे […]

खूंटी: भाजपा सरकार राज्य के जिलों का विकास तेजी से कर रही है. इससे पूर्व जोड़-तोड़ की सरकार में विकास कार्य बाधित था. यह बातें कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर सिंह ने कही. वह सोमवार को कचहरी मैदान में विकास मेला सह राज्य स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. समारोह का उद्घाटन मंत्री रणधीर सिंह व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से किया.

रणधीर सिंह ने कहा कि खूंटी जिला की पहचान पिछड़े जिले के रूप में थी, लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की सक्रियता के कारण जिले का लगातार विकास हो रहा है. आनेवाले दिनों में खूंटी जिला विकास में अव्वल होगा. मंत्री ने आगामी बजट में खूंटी में 50 हजार लीटर क्षमता की डेयरी प्लांट लगाने की घोषणा की. उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी.

मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि बहुमत की भाजपा सरकार में महज तीन साल में राज्य का जितना विकास हुआ, उतना पहले कभी नहीं हुआ था. उनकी पूरी कोशिश है कि राज्य में खूंटी जिला विकास के क्षेत्र में अग्रणी हो. नॉलेज सिटी में रक्षा शक्ति विवि सहित इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा इसी की एक कड़ी है. डीसी डॉ मनीष रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन समग्र विकास के लिए कृतसंकल्पित है. डीडीसी मृत्युंजय वर्णवाल ने कहा कि वर्क कल्चर बेहतर करने के लिए जिले में मोबाइल एप की शुरुआत की गयी है. जिससे अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर सेल्फी लेकर फोटो भेजेंगे. इससे उनके कार्य की सही मॉनीटरिंग संभव होगी. मोबाइल एप का उद्घाटन मंत्रियों ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन जिप के कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र चौबे ने किया.
16 करोड़ की 38 योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन
दोनों मंत्रियों ने जिले की कुल 38 योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया. जिसकी लागत कुल 16 करोड़ 11 लाख रुपये है. योजनाओं में तोरपा के मनहातू, कसमार पथ में छाता नदी पर पुल, पिस्काहातू में ग्रामीण जलापूर्ति योजना, उलिहातू में ग्रामीण जलापूर्ति योजना, प्राथमिक विद्यालय बारगी, तेलंगाड़ी (बिरहोर टोला), एटकेडीह में लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, सुरोकोटा में मध्यम सिंचाई योजना, बेलसरीन, धनामुंजी, सुंदारी, गजगांव भोंडा, पेरका, रेमता, कमंता में मध्यम सिंचाई योजना, दशम फॉल खूंटी क्षेत्र में शेड व बेंच, सोनमेर मंदिर में शेड, तोरपा में हल्दी प्रोसेसिंग इकाई योजना सहित खूंटी में ओल्ड एज होम का उदघाटन शामिल है.
लाभुकों के बीच 15 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण
समारोह में लाभुकों के बीच 15 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. किसानों को गाय भी दिये गये. बेहतर दुग्ध उत्पादन के लिए दतिया की संगीता कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला. विकास मेले में स्वास्थ्य, श्रम, उद्योग, भूमि संरक्षण, कृषि, मत्स्य व कल्याण विभाग सहित निर्वाचन, बीओआइ, ओसामा सेल्स सहित कई विभागों ने स्टॉल लगा कर लोगों को जानकारी दी.
गृह प्रवेश कराया
दोनों मंत्रियों ने पीएम आवास योजना के तहत कपरिया में बने दो आवासों का उदघाटन किया. कहा कि सरकार की योजना हर गरीबों को पक्का घर देने की है. जिले में 10500 लोगों को पक्का घर देने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें