13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार नवंबर से लापता मयुद्दीन को नहीं खोज पायी पुलिस, ग्रामीणों में रोष, पांच दिन में तीसरी बार घेरा थाना

बेड़ो: चार नवंबर से लापता ईटा गांव निवासी मयुद्दीन अंसारी को प्रशासन द्वारा अबतक नहीं खोज निकालने से ग्रामीणों में रोष है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को पांच दिन के अंदर तीसरी बार नरकोपी थाना का घेराव किया. नेतृत्व पूर्व मंत्री देवकुमार धान कर रहे थे. घेराव के बाद बेड़ो डीएसपी संजय कुमार, […]

बेड़ो: चार नवंबर से लापता ईटा गांव निवासी मयुद्दीन अंसारी को प्रशासन द्वारा अबतक नहीं खोज निकालने से ग्रामीणों में रोष है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को पांच दिन के अंदर तीसरी बार नरकोपी थाना का घेराव किया. नेतृत्व पूर्व मंत्री देवकुमार धान कर रहे थे. घेराव के बाद बेड़ो डीएसपी संजय कुमार, खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, बीडीओ किस्टो बेसरा व सीओ असीम बाड़ा की उपस्थिति में वार्ता हुई.

डीएसपी ने बताया कि नरकोपी के थानेदार राकेश कुमार सिंह व एएसआइ आरपी यादव को तत्काल प्रभार मुक्त कर थाना से हटा दिया गया है. मयुद्दीन अंसारी की तलाश जारी है. उसका मोबाइल बरामद कर लिया गया है. वहीं देवकुमार धान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर झारखंड स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति के आगमन को लेकर घेराव कार्यक्रम स्थगित करने की बात कही है. यह भी कहा है कि पुलिस मयुद्दीन अंसारी को 17 नवंबर तक खोज कर परिजनों के सुपुर्द नहीं करती है, तो पुनः 18 नवंबर से थाना का घेराव किया जायेगा. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष सुशील कुजूर, जिप सदस्य मनोज लकड़ा, फूलचंद तिर्की, चान्हो प्रमुख भोला उरांव, आजसू के आदिल अजीम, जुगेश उरांव, परवेज आलम, प्रो करमा उरांव, मुन्ना मलिक, मुखिया पास्कल उरांव व राजकुमार मौजूद थे.
प्रशासन था मुस्तैद
ग्रामीणों के घेराव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद था. घेराव स्थल पर बेड़ो, मांडर, चान्हो व इटकी थाना के सशस्त्र बल के साथ महिला बल की तैनाती थी. सुरक्षा को देखते हुए अग्निशमन दस्ता भी मौजूद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें