11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन बैंक कर्मचारी संघ की झारखंड इकाई गठित

रांची : यूनियन बैंक कर्मचारी संघ की झारखंड इकाई का औपचारिक गठन कर लिया गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार को रांची में नयी इकाई के स्थापना दिवस समारोह में की जायेगी. ये बातें बिहार यूनियन बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव केपी सिंह, संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एन शंकर और सहयोगी सचिव एमएच महाराउल ने […]

रांची : यूनियन बैंक कर्मचारी संघ की झारखंड इकाई का औपचारिक गठन कर लिया गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार को रांची में नयी इकाई के स्थापना दिवस समारोह में की जायेगी. ये बातें बिहार यूनियन बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव केपी सिंह, संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एन शंकर और सहयोगी सचिव एमएच महाराउल ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को रांची में कही.
श्री शंकर ने कहा कि स्थापना समारोह पर बैंकिंग कर्मचारियों की सेवा शर्त में सुधार को लेकर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसमें यूनियन बैंक के महाप्रबंधक पदालकर, क्षेत्रीय प्रमुख अंकेश जैन, एआइबीयूइए के महामंत्री आरबी सहाय, मनोज कुमार, विजय कुमार प्रसाद और वाईपी सिंह शामिल होंगे.
सम्मेलन में बढ़ते एनपीए तथा उसकी वसूली, काॅरपोरेट एनपीए के बढ़ते खतरे, रिजर्व बैंक की भूमिका और सरकारी बैंकों को पुन: वित्तीय पोषण देने तथा जनहित में बैंकिंग नीतियों पर चर्चा की जायेगी. श्री शंकर ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े काॅरपोरेट घरानों द्वारा लिये गये कर्ज की वापसी पर सख्त कानून बनाये.
उनके कर्ज को राइट ऑफ अथवा समाप्त नहीं किया जाये. कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से किये जा रहे श्रमिक कानून में संशोधन का उनका संघ विरोध करता रहेगा. देश भर में सकल घरेलू उत्पाद दर तेजी से घट रहा है. नोटबंदी के बाद भी बैंकों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है. डिजिटल बैंकिंग में साइबर सिक्यूरिटी का खतरा अब भी बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें