इटकीः ईस्टर संडे के मौके पर रविवार को क्षेत्र के चर्चो व कब्रिस्तानों में विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया. मसीही विश्वासियों ने अपने परिजनों के कब्रों पर मोमबत्ती जलाये और फूल अर्पित कर उन्हें याद किया. क्षेत्र के मुख्य सीएनआई चर्च व खोरखा टोली स्थित कब्रिस्तान में पादरी पुरोहित सुनील सामुवेल भुईयां के नेतृत्व में आराधना सभा हुई.
सभा के दौरान अपने संदेश में पादरी भुईयां ने प्रभु यीशु के पुनजर्न्म की चर्चा की. अनंता दादेल के नेतृत्व में कोयर ग्रुप के सदस्यों ने प्रभु यीशु के पुनजर्न्म पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया. महुआ टोली, रानीखटंगा व महुआ टिकरा सहित अन्य कब्रिस्तानों व चचरें मे भी विशेष आराधना का आयोजन किया गया.