रांची : सरकारी विद्यालय के बच्चे अब किसी रैली व बाहरी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. विशेष परिस्थिति में विभागीय अनुमति के बाद ही बच्चे कार्यक्रम में शामिल होंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कहा है कि शिक्षक व बच्चे कक्षा संचालन के समय किसी भी हाल में विद्यालय नहीं छोड़ें. डीइओ इसे सुनिश्चित करायें. ऐसा नहीं करनेवाले डीइओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीइओ) के साथ बैठक में उक्त बातें कही. इस मौके पर सचिव ने डीइओ से विद्यार्थियों के नामांकन के संदर्भ में रिपाेर्ट ली. रिपोर्ट के अनुसार, इस बार कक्षा नौ व 11वीं में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ए मुथु कुमार, माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक सीके सिंह, अरविंद कुमार झा समेत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भाग लिया.
अतिरिक्त कक्षा : मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट में सुधार को लेकर हाइस्कूल व प्लस टू उच्च विद्यालयों में एक घंटे अतिरिक्त कक्षा संचालन का निर्देश दिया गया. शिक्षा सचिव ने वोकेशनल कक्षा का संचालन नियमित रूप से सुनिश्चित कराने को कहा. विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई की स्थिति की भी समीक्षा की गयी.
तीन डीइओ को सात दिन का अल्टीमेटम
पलामू, गढ़वा व गोड्डा में माध्यमिक शिक्षा के तहत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की स्थिति काफी खराब है. शिक्षा सचिव ने तीनों जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक सप्ताह की मोहलत दी. एक सप्ताह में स्थिति में सुधार नहीं होने पर डीइओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
कक्षा नौ में शुरू हुई आकांक्षा कोचिंग
मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए अब कक्षा नौ से ही काेचिंग की व्यवस्था शुरू की गयी है. आकांक्षा कोचिंग की शुरुआत अधिकतर जिलों में हो गयी है. जिन जिलों में शुरू नहीं हुई है, वहां जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया.
200 प्लस टू स्कूल में ग्रामीण पुस्तकालय तैयार
राज्य के 200 प्लस टू उच्च विद्यालय में ग्रामीण पुस्तकालय बन कर तैयार हो चुका है. ग्रामीण पुस्तकालय का उद्घाटन राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर किया जायेगा. राज्य के सभी पंचायतों में ग्रामीण पुस्तकालय खोलने की योजना है. प्रथम चरण में सभी प्लस टू उच्च विद्यालयों में पुस्तकालय खुलेंगे. जहां प्लस टू नहीं है, वहां हाइस्कूल में पुस्तकालय खोले जायेंगे.