रांची: रिम्स प्रबंधन अपने डेंटल कॉलेज में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की 100 सीटों का प्रस्ताव तैयार कर रहा है. यह प्रस्ताव जल्द ही डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) को भेजा जायेगा. मौजूदा समय में रिम्स के डेंंटल कॉलेज को 50 सीटों की मान्यता मिली है. इसी के आधार पर 2017 से शुरू हुए सत्र में विद्यार्थियों का नामांकन भी लिया गया है.
हालांकि, कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि उनके पास 100 सीटों की आधारभूत संरचना है. विभाग में पर्याप्त फैकल्टी है. ऐसे में वर्तमान सीटों को दोगुना करने का दावा डीसीआइ के समक्ष पेश किया जायेगा.