17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपील: विपक्षी दलों से साथ आकर विरोध करने का आह्वान, नोटबंदी के विरोध में आठ को काला दिवस मनायेगा झामुमो

रांची : झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी के एक वर्ष पूरे होंगे़ नोटबंदी से अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी़ छोटे और मंझोले व्यापारियों की कमर टूट गयी. झामुमो इस दिन को काला दिवस के रूप में मनायेगा. वे सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे़. उन्होंने […]

रांची : झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी के एक वर्ष पूरे होंगे़ नोटबंदी से अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी़ छोटे और मंझोले व्यापारियों की कमर टूट गयी. झामुमो इस दिन को काला दिवस के रूप में मनायेगा. वे सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे़.

उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने नोटबंदी के एक वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का एलान किया है़ सभी दल अपने-अपने स्तर से विरोध-प्रदर्शन कर रहे है़ं मेरी पार्टी का मानना है कि सामूहिक रूप से इसका विरोध होना चाहिए़ सभी विपक्षी दलों को मिल कर एक साथ इसका विरोध करना चाहिए़ इससे इसका बेहतर संदेश जायेगा़ ज्यादा से ज्यादा लोगों की नाराजगी सामने आयेगी़ उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का हमेशा प्रयास रहा है कि विपक्षी दल एक साथ विरोध में उतरे़ं नोटबंदी का फैसला अव्यावहारिक था़.

इस फैसले से पूरा देश स्तब्ध था़ केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार आज जश्न मनाने की बात कह रही है़ इनको बताना चाहिए कि यह जश्न किसके लिए है़ बैंक की कतार में मरनेवालों के लिए या फिर उनके लिए जिनकी मौत अस्पतालों में पैसे के अभाव से हो गयी या उस अदूरदर्शी निर्णय के लिए है़ श्री पांडेय ने कहा कि पार्टी पूरे राज्य में आम-अवाम के साथ नोटबंदी और जीएसटी का विरोध करेगी़ उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झाविमो, राजद सहित दूसरे विपक्षी दलों से बात हुई है कि एक साथ मिल कर इसका विरोध किया जाये़ एक सवाल के जवाब में झामुमो नेता ने कहा कि लुगुबुरू घंटाबाड़ी महाधर्म सम्मेलन को लेकर पार्टी हमेशा प्रयासरत रही है़ महोत्सव में पार्टी नेता हेमंत सोरेन वर्षों से शिरकत करते रहे है़ं इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए पार्टी ने अपनी भूमिका निभायी है़ भाजपा को संताल परगना के बारे में थोड़ी जानकारी रख कर बोलना चाहिए़.

नोटबंदी का फैसला देश के लिए काला अध्याय : डॉ अजय
रांची/धनबाद़ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा है कि नोटबंदी का फैसला देश के लिए काला अध्याय साबित हुआ है. नोटबंदी से भाजपा समर्थक कारोबारियों का कालाधन सफेद हो गया. नोटबंदी से उद्योग व रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. प्रधानमंत्री झूठा आंकड़ा पेश कर देश व जनता को गुमराह कर रहे हैं. श्री कुमार धनबाद परिसदन में सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी को कालाधन के खिलाफ कार्रवाई मान भाजपा जश्न मना रही है. नोटबंदी के कारण देश में 155 लोगों की मौत हुई. तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गये. जीडीपी दो प्रतिशत कम हो गया. कांग्रेस शासन में वर्ष 2014 में जीडीपी नौ प्रतिशत था. अभी जीडीपी 5.7 प्रतिशत है. नोटबंदी से देश को तीन लाख करोड़ का नुकसान हुआ. कांग्रेस के शासनकाल में वित्तीय वर्ष 2013-2014 में एक लाख करोड़ से ज्यादा का कालाधन उजागर हुआ था. नोटबंदी के बाद मात्र 17 हजार करोड़ कालाधन उजागर हुआ है.
नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन में जुटी महिला कांग्रेस
रांची. प्रदेश महिला कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन में जुट गयी है. प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा ने जिला अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने का निर्देश दिया है़ कार्यक्रम को लेकर पूरे राज्य को पांच जोन में बांटा गया है. श्रीमती सिन्हा ने बताया कि रांची जोन में रांची, सिमडेगा, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़ एवं हजारीबाग, पलामू जोन में पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा, जमशेदपुर जोन में प. सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला–खरसावां, धनबाद जोन में धनबाद, कोडरमा, गिरिडीह और बोकारो तथा दुमका जोन में दुमका, पाकुड़, साहेबगंज, जामताड़ा, देवघर एवं गोड्डा शामिल है़ं सभी जिले से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने जोन में पहुंचने को कहा गया है़
आज आयेंगे आरपीएन सिंह
रांची. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह मंगलवार को रांची आयेंगे. वे आठ नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ राजभवन के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे़ पार्टी महासचिव आलोक दुबे ने बताया कि प्रभारी मंगलवार की देर शाम पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे़ नोटबंदी के खिलाफ राज्य स्तरीय कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें