रांची/मोहनपुर. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार के खराब सिस्टम के कारण रूपलाल मरांडी की मौत हुई है. उसे पीडीएस दुकान से अनाज नहीं मिला था. बारिश की वजह से सात दिन तक उसकी पुत्री मजदूरी करने नहीं जा पायी. घर में अनाज नहीं होने से रूपलाल के घर में तीन-चार दिन से चूल्हा नहीं जला था. यही वजह है कि रूपलाल की मौत भूख से हो गयी.
सरकार ने रूपलाल की मौत की जांच में लीपापोती कर दी. श्री मरांडी सोमवार को मोहनपुर प्रखंड के भगवानपुर गांव में रूपलाल मरांडी के परिजनों से मिले.
उन्होंने मृतक की पुत्री मोनादी मरांडी व उनकी पतोहू चुड़की मुर्मू से मिल कर रूपलाल मरांडी की मौत के बारे में जानकारी ली. झाविमो सुप्रीमो ने कहा कि आज भी भगवानपुर गांव में दर्जनों लोगों का राशनकार्ड नहीं है. कई लोग पेंशन से वंचित हैं, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. आज भी इस गांव में दर्जनों लोग कुपोषण के शिकार लग रहे हैं.