यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड की 60 फीसदी से अधिक महिलाअों व किशोरियों में खून की कमी है. झारखंड सरकार द्वारा सीएचसी बुढ़मू को कई पेटी आयरन की गोली वितरण के लिए उपलब्ध करायी गयी थी. जो अब एक्सपायर हो चुकी है. इसके अलावे विटामिन की सिरप सहित कई उपयोगी दवाएं भी एक्सपायर हो चुकी है.
Advertisement
दवा बंटी नहीं, एक्सपायर हुई, तो जला डाला
बुढ़मू. बुढ़मू सीएचसी में लाखों रुपये की दवा एक्सपायर कर गयी और इसे ठिकाने लगाने के लिए रोजाना आग के हवाले किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार फोलिक एसिड सिरप, ग्रेसाइड 1000 एमजी, डाइथेल्कर बेमाजिन टेबलेट, न्यूट्रीप्लेक्स विटामिन, अल्टो स्पस, मेडिपोल ड्रॉप्स सहित आयरन गोली की कई पेटी दवा एक्सपायर हो चुकी है. यूनिसेफ […]
बुढ़मू. बुढ़मू सीएचसी में लाखों रुपये की दवा एक्सपायर कर गयी और इसे ठिकाने लगाने के लिए रोजाना आग के हवाले किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार फोलिक एसिड सिरप, ग्रेसाइड 1000 एमजी, डाइथेल्कर बेमाजिन टेबलेट, न्यूट्रीप्लेक्स विटामिन, अल्टो स्पस, मेडिपोल ड्रॉप्स सहित आयरन गोली की कई पेटी दवा एक्सपायर हो चुकी है.
क्या कहते हैं सीएचसी प्रभारी
दवा बच जाने के कारण वितरण नहीं हो पायी व एक्सपायर कर गयी. इसलिए दवा जला दी जा रही है.
दोषी पर कार्रवाई की जायेगी
वहीं मामले पर सिविल सर्जन ने कहा कि सीएचसी प्रभारी को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement