Advertisement
अच्छी पहल: जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन आज से शुरू कर रहा एंबुलेंस सेवा, शवों को ससम्मान पहुंचाया जायेगा घर
रांची: जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन शवों को ससम्मान घर पहुंचाने के लिए रविवार से एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रहा है. इसका शुभारंभ करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन से दोपहर तीन बजे होगा. यह संस्था अस्पताल से घर तक या श्मशान घाट तक एंबुलेंस से शवों को पहुंचाने का कार्य करेगी. शवों के अंतिम संस्कार […]
रांची: जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन शवों को ससम्मान घर पहुंचाने के लिए रविवार से एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रहा है. इसका शुभारंभ करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन से दोपहर तीन बजे होगा. यह संस्था अस्पताल से घर तक या श्मशान घाट तक एंबुलेंस से शवों को पहुंचाने का कार्य करेगी. शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी संस्था की ओर से की जायेगी.
इस सेवा की शुरुआत रिम्स से की जा रही है. रिम्स के बाहर संस्था की एंबुलेंस खड़ी रहेगी. जरूरतमंद लोग एंबुलेंस के लिए संपर्क कर सकते हैं. यह सुविधा नि:शुल्क मुहैया करायी जायेगी. सुविधा का उपयोग करने के लिए संस्था ने एक हेल्पलाइन नंबर (9709500007) जारी किया है.
13 सािथयों ने उठायी सेवा की िजम्मेदारी
यह सेवा रांची से करीब 100 किलोमीटर के दायरे के लिए शुरू की जा रही है. फाउंडेशन में 13 युवा साथी जुड़े हुए हैं. इसमें अश्विनी राजगढ़िया, आलोक अग्रवाल, अरविंद मंगल, हर्षवर्द्धन बजाज, जेपी सिंघानिया, निखिल केडिया, रमन साबू, साकेत सर्राफ, सचिन सिंघानिया, सौरभ मोदी, विक्रम साबू, विपुल अग्रवाल, विनीत अग्रवाल व विवेक बागला हैं.
संस्था की अपील
संस्था ने शहरवासियाें से अपील की है कि वे समाराेह में आयें. समिति के मुताबिक िजसके साथ सात जन्माें तक साथ निभाने की कसम खायी हाे आैर उसके शव कंधे पर उठा कर ले जाना पड़े, ऐसे लाेगाें की पीड़ा कम करना ही समिति का उद्देश्य है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement