13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू सूर्य मंदिर के समीप घटी घटना, ट्रक ने टेंपो को कुचला, दो की मौत

बुंडू: रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू सूर्य मंदिर के समीप गुरुवार को ट्रक (जेएच19बी-7366) ने एक मालवाहक टेंपो को चपेट में ले लिया. इस घटना में टेंपो के सह चालक लोखाई कुम्हार (30 वर्ष) व टेंपो पर सवार लकड़ी चुननेवाली ढोली देवी (60 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लोखाई कुम्हार […]

बुंडू: रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू सूर्य मंदिर के समीप गुरुवार को ट्रक (जेएच19बी-7366) ने एक मालवाहक टेंपो को चपेट में ले लिया. इस घटना में टेंपो के सह चालक लोखाई कुम्हार (30 वर्ष) व टेंपो पर सवार लकड़ी चुननेवाली ढोली देवी (60 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लोखाई कुम्हार टेंपो को सूर्य मंदिर से उतार कर सड़क पार कर रहा था.
इसी दौरान टाटा से रांची की ओर जा रहे उक्त ट्रक ने टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में टेंपो के परखच्चे उड़ गये हैं. मृतक लोखाई कुम्हार पांड़रामी (तमाड़) का रहनेवाला था. बुंडू के कुम्हार टोली में उसका ससुराल है. वह ससुराल में रह कर ही काम करता था. जबकि ढोली देवी भी कुम्हार टोली की ही रहनेवाली थी. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
बेड़ो में अलग-अलग दुर्घटना में दो छात्राएं सहित चार लोग घायल
बेड़ो. रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर ट्रक (जेएच01सीएल-0274) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार असरो गांव निवासी रोहित उरांव (22 वर्ष, पिता स्व विजय उरांव) गंभीर रूप से घायल हो गया. वह बेड़ो बाजार आ रहा. दुर्घटना में रोहित का एक पैर टूट गया है. मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी है. ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया. इधर, बेड़ो-टांगरबसली पथ पर केशा गांव मोड़ के समीप मोटरसाइकिल की चपेट में आने से दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. इनमें प्रफुल्लता तिग्गा (17 वर्ष, गांव रोगो) व आशा कुमारी (17 वर्ष, गांव खिरदा) शामिल हैं. दोनों विशु भगत मेमोरियल महिला कॉलेज में इंटर द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं. कॉलेज के प्राचार्य करमा उरांव, प्रो लक्ष्मी लकड़ा व संजय कच्छप ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर आशा कुमारी को रिम्स रेफर कर दिया. वहीं बुधवार की शाम बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर करांजी पेट्रोल पंप के समीप सवारी टेंपो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार सूरज कच्छप (20 वर्ष, पिता पैरा उरांव) घायल हो गया. वह केसारो सरना टोली (थाना नगड़ी) का रहनेवाला है. पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉ सुमित्र ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. इधर, धक्का मारने के बाद चालक टेंपो लेकर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें