इस कमेटी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, सांसद के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है.
इस कमेटी में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा भी शामिल हैं. वहीं, पद्मश्री व विकास भारती के सचिव अशोक भगत भी कमेटी में सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं. यह जानकारी विकास भारती के कार्यालय सचिव बसंत कुमार ओहदार ने दी.