Advertisement
विभिन्न बैंकों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह, भ्रष्टाचार मुक्त भारत की दिलायी गयी शपथ
रांची: 31 अक्तूबर से चार नवंबर तक सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों में सतर्कता जागरूकता शिविर शुरू हुआ. पहले दिन इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी. इलाहाबाद बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में मंडल प्रमुख राहुल श्रीवास्तव ने जागरूकता सप्ताह […]
रांची: 31 अक्तूबर से चार नवंबर तक सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों में सतर्कता जागरूकता शिविर शुरू हुआ. पहले दिन इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी. इलाहाबाद बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में मंडल प्रमुख राहुल श्रीवास्तव ने जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शिता के साथ कामकाज निबटाने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि कर्मचारी और अधिकारी ईमानदारी और निष्पक्षता से काम करें.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक एके मीलू ने बैंक कर्मियों को सामूहिक रूप से भ्रष्टाचार हटाने के लिए सहयोग करने की अपील की. उन्होंने हमारा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ भी दिलायी. इस मौके पर मुख्य प्रबंधक (सतर्कता) एके श्रीवास्तव, एसके बाड़ा और अन्य मौजूद थे.
यूको बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक आरबी सहाय ने सतर्कता सप्ताह की शुरुआत की. उन्होंने सभी कर्मियों से बैंकिंग प्रणाली में पारदर्शिता लाने का आह्वान किया. उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त भारत और स्वच्छ शासन देने का अनुरोध किया.
पंजाब नेशनल बैंक के मंडलीय प्रमुख बीके जैन ने बैंक में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की. उन्होंने कर्मचारियों, अधिकारियों से भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का अनुरोध किया. इस मौके पर मुख्य प्रबंधक अश्विनी कुमार वर्मा, एके सक्सेना और अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement