रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा कि अरगोड़ा के जमीन मालिकों को वादे के मुताबिक मुआवजा राशि का भुगतान किया जाये. रैयतों के साथ राज्य सरकार की धोखाधड़ी की वजह से कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए मजबूर हो गयी है. 31 अक्तूबर को रैयतों के समर्थन में विधानसभा के समक्ष धरना देकर आंदोलन का आगाज किया जायेगा. श्री दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार अरगोड़ा व पुंदाग के रैयतों के साथ विश्वासघात कर रही है.
सड़क चौड़ीकरण व विकास के नाम पर अरगोड़ा-पुंदाग के रैयतों ने सरकार का साथ देने का फैसला किया. सरकार ने रैयतों को बड़े-बड़े सपने दिखाते हुए जमीन की कीमत का चार गुना अधिक मुआवजा देने का वायदा किया था.
अब जब जमीन मालिकों को मुआवजा देने की बारी आयी, तो सरकार मुकर रही है. श्री दुबे ने कहा कि गरीब जमीन मालिकों को सरकार बेघर करने में लगी है. रैयतों के मुआवजे की राशि बहुत कम निर्धारित की गयी है. स्थानीय विधायक रैयतों को बहला-फुसला कर धोखाधड़ी कर रहे हैं. इसके पहले भी बिरसा चौक, हिनू व रेलवे कॉलोनी हटिया में रह रहे लोगों को बेघर कर पुनर्वास के नाम पर धोखा दिया गया है.