Advertisement
मांडर : राशन बांटा नहीं, ऑनलाइन दिखाया वितरण
लाभुकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में दर्ज करायी शिकायत जनवितरण प्रणाली में अॉनलाइन गड़बड़ी मांडर : मांडर प्रखंड में जनवितरण प्रणाली में अब अॉनलाइन गड़बड़ी शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि यहां हेसमी गांव के एक जनवितरण प्रणाली दुकानदार शिवदयाल महतो द्वारा लाभुकों के बीच दो माह का अनाज […]
लाभुकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में दर्ज करायी शिकायत
जनवितरण प्रणाली में अॉनलाइन गड़बड़ी
मांडर : मांडर प्रखंड में जनवितरण प्रणाली में अब अॉनलाइन गड़बड़ी शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि यहां हेसमी गांव के एक जनवितरण प्रणाली दुकानदार शिवदयाल महतो द्वारा लाभुकों के बीच दो माह का अनाज व केरोसिन का वितरण किये बगैर ही अॉनलाइन सूची में 25 व 26 अक्तूबर को 148 लाभुकों के बीच 77 क्विंटल 40 किलो चावल व 370 लीटर केरोसिन का वितरण दिखा दिया है.
अॉनलाइन सूची में कई पीएच कार्ड में 80 किलो, 70 किलो, 60 किलो 50 किलो व 40 किलो चावल तथा प्रत्येक कार्ड में ढाई लीटर केरोसिन का वितरण दर्ज होने की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को लाभुकों ने इस जनवितरण प्रणाली के दुकानदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर मांडर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है व बीडीअो व बीएसअो को आवेदन देने की बात कही है. जानकारी के अनुसार शिवदयाल महतो ने 12 अक्तूबर व 23 अक्तूबर को क्रमश: सितंबर व अक्तूबर के पीएचएच का 166.50 व अंत्योदय का 37.10 क्विंटल, कुल करीब 203 क्विंटल चावल का उठाव किया है. लेकिन उसने लाभुकों के बीच अब तक एक किलो चावल का भी वितरण नहीं किया है. कई लाभुकों द्वारा इसकी मांग किये जाने पर 25 व 26 अक्तूबर को शिवदयाल महतो के एक आदमी ने ई पॉस मशीन केसाथ कई लाभुकों के घर जाकर यह कहते हुए उनसे अंगूठा लगवा लिया कि अब नये नियम के अनुसार अंगूठा लगाने के बाद ही सबका राशन गोदाम से आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement