इससे हमारी नयी पीढ़ी को उनके कार्य व विचार से अवगत कराया जा सकेगा. श्री दास मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. कहा कि सैनिक मार्केट परिसर में सभी सुबह जमा होंगे. यहां से अलबर्ट एक्का चौक तक लोग दौड़ लगायेंगे. अलबर्ट एक्का चौक पर कार्यक्रम समाप्त होगा.
इसमें इंटर स्तरीय एवं कॉलेज के बच्चे भी शामिल होंगे. उन्हें एक जैसी टी शर्ट दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने अपील की कि राज्य के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, सरकारी अधिकारी कर्मी तथा समाज के विभिन्न वर्गों के सभी लोग अपने-अपने परिजनों के साथ सम्मिलित होकर राष्ट्रीय एकता के प्रति जन-जन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करें. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.