प्रतिनियुक्ति स्थल पर 26 अक्तूबर को दिन के दो बजे तथा 27 अक्तूबर को अहले सुबह दो बजे तक अधिकारियों को पहुंचने का निर्देश दिया गया है. जोनल मजिस्ट्रेट शहर अंचलाधिकारी धनंजय व पुलिस निरीक्षक सुमन कुमार सुमन को तैनात किया गया है. लाइन टैंक तालाब पर संजय मिंज, जेल तालाब पर वरुण कांति घोष, करम टोली तालाब पर द्विवराज मोहन मिंज, हातमा तालाब पर तिलोस्फोर मिंज, हटनिया तालाब पर नितेश बाखला, मधुकम तालाब पर एडवर्ड खाखा, देवी मंडप रोड डैम पर समीर टोप्पो व सरोवर नगर डैम साइड पर शैलेंद्र तिर्की को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ में पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
छठ पूजा की तैयारियां पूरी, घाटों पर मजिस्ट्रेट और गोताखोरों की हुई तैनाती, छठव्रतियों की सुरक्षा व सुविधा के प्रति प्रशासन गंभीर
रांची : जिला प्रशासन ने महापर्व छठ पूजा को देखते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है. नदियों व तालाबों पर अर्घ्य देने के लिए भीड़ उमड़ती है. जोनल व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को वहां प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रतिनियुक्ति स्थल पर 26 अक्तूबर को दिन के दो […]
रांची : जिला प्रशासन ने महापर्व छठ पूजा को देखते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है. नदियों व तालाबों पर अर्घ्य देने के लिए भीड़ उमड़ती है. जोनल व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को वहां प्रतिनियुक्त किया गया है.
प्रतिनियुक्ति स्थल पर 26 अक्तूबर को दिन के दो बजे तथा 27 अक्तूबर को अहले सुबह दो बजे तक अधिकारियों को पहुंचने का निर्देश दिया गया है. जोनल मजिस्ट्रेट शहर अंचलाधिकारी धनंजय व पुलिस निरीक्षक सुमन कुमार सुमन को तैनात किया गया है. लाइन टैंक तालाब पर संजय मिंज, जेल तालाब पर वरुण कांति घोष, करम टोली तालाब पर द्विवराज मोहन मिंज, हातमा तालाब पर तिलोस्फोर मिंज, हटनिया तालाब पर नितेश बाखला, मधुकम तालाब पर एडवर्ड खाखा, देवी मंडप रोड डैम पर समीर टोप्पो व सरोवर नगर डैम साइड पर शैलेंद्र तिर्की को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ में पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
घाटों पर आपातकालीन सुरक्षा की भी व्यवस्था : छठ घाटों पर आपातकालीन सुरक्षा की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. सभी डैमों व खतरनाक छठ घाटों पर एनडीआरएफ के साथ-साथ रांची नगर निगम व झारखंड पुलिस की अोर से पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित गोताखोरों को नाव के साथ मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. यह व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा गया है.
मेयर ने उठवाया कचरा, रास्ता दुरुस्त करने का आदेश : छठ महापर्व को लेकर मेयर अाशा लकड़ा ने मंगलवार को विभिन्न तालाब व मोहल्लों का दौरा किया. मेयर सबसे पहले सुबह आठ बजे हेहल तालाब का निरीक्षण करने पहुंची. यहां तालाब के किनारे से कचरे को उठवाया. सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि तालाब तक पहुंचने वाले सारे रास्ते को सुबह तक साफ करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. यह भी कहा कि छठ को लेकर व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है इसके बाद भी अगर किसी घाट या रास्ते पर गंदगी बिखरी हुई दिखायी देती है तो लोग निगम के हेल्पलाइन नंबर 0651-2209751 तथा टॉल फ्री नंबर 18003456530 पर सूचना दे सकते हैं. इसके बाद मेयर पंडरा स्थित नया टोली तालाब पहुंची. यहां तालाब तक पहुंचनेवाले रास्ते में डस्ट गिराने व जेसीबी से रास्ते को सुबह तक लेबलिंग करने का आदेश दिया. महापौर ने स्थानीय लोगों के समस्याएं भी सुनीं. इसके बाद पुंदाग स्थित तालाब पहुंची. यहां उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को मौजूद रहने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण, ओंकार पांडे आदि उपस्थित थे.
छठ घाटों पर रांची में एनडीआरएफ और दूसरे जिलों में सिविल वोलंटियर की तैनाती : छठ घाटों पर सिर्फ रांची में ही एनडीआरएफ की एक टुुकड़ी मौजूद रहेगी. बाकी के 23 जिलों में सिविल वाेलंटियर की मदद स्थानीय प्रशासन द्वारा ली जायेगी. यह जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव जटाशंकर चौधरी ने दी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कौन से छह घाट खतरनाक हैं, इसकी पहचान कर वहां पर छठ व्रतियों और अन्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा स्थानीय निकायों के अधिकारियों को कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि हर जिले में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा 100 वोलंटियर तैनात किये गये हैं, जो विपरीत परिस्थिति में कार्रवाई करने के लिए प्रशिक्षित हैं.
घाटों की सफाई में जुटे 300 कर्मचारी : शहर के छठ घाटों की साफ सफाई अंतिम चरण में है. इन तालाबों को फाइनल टच देने के लिए रांची एमएस डब्ल्यू ने अंतिम ताकत झोंकी है. कंपनी के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन हेड गोपाल गुप्ता के नेतृत्व में 300 से अधिक कर्मियों को घाटों की सफाई कार्य में लगाया गया है. मंगलवार को इन कर्मचारियों ने शहर के 30 से अधिक घाटों में सफाई की. इस दौरान ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement