भवानी शंकर बस की चपेट में आने से कोवाली थाना क्षेत्र के चाडराडीह निवासी निबु सरदार (55) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसी गांव के शैलेंद्र महतो ने टीएमएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. निबु के पुत्र मनोज सरदार का इलाज टीएमएच में जारी है.
जानकारी के अनुसार तीनों लोग सुबह में ही मनोज सरदार के लिए लड़की देखने के लिए हीरो होंडा स्प्लेंडर से तिरिलडीह गांव गये थे. लड़की देखने के बाद वे वहां से तुड़ी गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे. रिश्तेदार के घर में घुसने के क्रम में उनकी बाइक भवानी शंकर बस की चपेट में आ गयी. घटना में निबु सरदार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. शैलेंद्र महतो को अंदरूनी चोट लगी, वहीं मनोज को पैर में गंभीर चोट आयी. दोनों को पोटका पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एमजीएम जमशेदपुर भेजा. एमजीएम से दोनों को टीएमएच रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान शैलेंद्र महतो की मौत हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल से निबु सरदार के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया. शैलेंद्र का शव अभी टीएमएच में ही है.