रांची: मेसरा ओपी क्षेत्र के जुमार पुल के पास बुधवार की सुबह नटराज बस (बीआर27- 6090) पलट गयी. इससे बस में सवार 12 यात्री घायल हो गये. इनमें नवादा निवासी मनोज कुमार, बिरसा देवी, ज्योति कुमारी और दिलीप कुमार गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स भेजा.
घटना के बाद चालक और खलासी बस छोड़ कर भाग निकले. मेसरा पुलिस ने घटनास्थल से बस जब्त कर लिया है. इस संबंध में मनोज कुमार के बयान पर मेसरा ओपी में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के मुताबिक बस मुंगेर से खुली थी.
बस नवादा होते रांची से जमशेदपुर के लिए निकली. बस जैसे ही दिन के 3.30 बजे जुमार पुल के पास पहुंची. चालक ने बस को जुमार नदी पर बने नीचेवाले पुल के बजाज ऊपर वाले पुल पर चढ़ा दिया. जब चालक को अपनी गलती का एहसास हुआ, तब वह बस बैक करने लगा. इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस वजह से पुल के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.