21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संसाधन मंत्री ने सिंचाई योजनाओं की समीक्षा की, कहा भैरवा जलाशय डूब क्षेत्र में हुई फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान दिसंबर तक करें

रांची : जल संसाधन सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने वृहद, मध्यम और लघु सिंचाई योजनाओं की प्रगति को लेकर अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने योजनाओं के वार्षिक कार्यक्रम के अनुरूप कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. अभियंताओं को टालमटोल व खानापूर्ति नहीं करने को कहा. मंत्री ने चार नवंबर […]

रांची : जल संसाधन सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने वृहद, मध्यम और लघु सिंचाई योजनाओं की प्रगति को लेकर अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने योजनाओं के वार्षिक कार्यक्रम के अनुरूप कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. अभियंताओं को टालमटोल व खानापूर्ति नहीं करने को कहा. मंत्री ने चार नवंबर को स्वर्णरेखा बहुद्देशीय सिंचाई परियोजना की समीक्षा के लिए परियोजना से जुड़े सभी भू-अर्जन पदाधिकारियों को रिपोर्ट के साथ बुलाने का निर्देश दिया. उन्होंने हजारीबाग, मेदिनीनगर, देवघर व रांची प्रमंडल में चल रही लघु सिंचाई योजनाओं की अलग-अलग समीक्षा कर मुख्य अभियंता को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा.

मंत्री ने भैरवा जलाशय योजना के डूब क्षेत्र में हुई फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान अब तक नहीं होने पर नाराजगी जतायी. हर हाल में दिसंबर तक क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया. अभियंताओं द्वारा जानकारी दी गयी कि रजरप्पा और उसके ऊपर एक-एक वीयर का निर्माण कराने को लेकर प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. डूब क्षेत्र के लिए अर्जित भूमि का पिलरिंग कार्य चल रहा है.

बरियातू पुनर्वास स्थल पर सड़क व नाली का निर्माण प्रगति पर है. कार्यालय भवन व गेस्ट हाउस का भी निर्माण कराया जा रहा है. एजेंसी के कार्यों की अंतिम मापी चल रही है. सामुदायिक भवन, सुलभ शौचालय व प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण का काम पूरा हो चुका है. अभियंताओं ने मंत्री को जानकारी दी कि कोनार डैम के कैनाल का निर्माण कराया जायेगा.

इसके इंटेक संरचना का काम चल रहा है. दिसंबर के अंत तक इंटेक संरचना में गेट लगाने का काम पूरा हो जायेगा. उसके बाद नहर के पानी को ट्रायल के रूप में छोड़ा जा सकेगा. तिलैया सिंचाई योजना में एसआइए का काम हो चुका है. श्री चौधरी ने झिंजोही योजना, मेदिनीनगर प्रक्षेत्र कि सिंचाई योजना, सदावह व बुटन डुबा योजना पर तेजी से काम करते हुए मार्च तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में अभियंता प्रमुख आरएस तिग्गा, मंत्री के आप्त सचिव डॉ लंबोदर महतो और मुख्य अभियंता मॉनिटरिंग अशोक कुमार समेत राज्य भर से आये अभियंता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें