अनगड़ा: हेसल गांव में रविवार को मोटिवेशन कैंप का आयोजन मुस्तफा अंसारी ने किया. कैंप में आसपास के आधा दर्जन गांवों के युवा-युवती सहित छात्र शामिल हुए. इसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री झारखंड व राज्यपाल को पत्र लिखा गया.
उन्होंने कहा गया कि हेसल सहित अन्य गांवों के करीब 85 युवक-युवतियों ने उग्रवाद के खिलाफ संघर्ष का निर्णय लिया है. सरकार एेसे बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का काम करे. मौके पर उपस्थित अनगड़ा थानेदार रामबाबू मंडल ने कैरियर काउंसेलिंग के माध्यम से युवाओं को भविष्य गढ़ने के विषय में जानकारी दी.
युवाअों से देशहित में आगे आकर काम करने की भी अपील की. मौके पर थानेदार रामबाबू मंडल को सम्मानित भी किया गया. कैंप में हेसल पंसस बलराम मुंडा, अब्बास अंसारी, मौलाना माजिद, अमानत अंसारी, बालक अंसारी, विजय मुंडा, रीना कुमारी, विमल महतो, अहमद अंसारी, शीला देवी, नाजिर अंसारी सहित अन्य शामिल थे.