जैसे ही मनोज ने खाना शुरू किया. अनूप ने टेंट के परदे के पीछे से मनोज को गोली मार दी. पहली गोली मिस होने के बाद सिंगल शॉट पिस्टल से दूसरी गोली मारी गयी, जिससे मनोज नगेसिया की मौत हो गयी. एसपी ने कहा कि दो लाख का इनामी विजय डांग को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
Advertisement
मनोज नगेसिया हत्याकांड: पीएलएफआइ के तीन नक्सली गिरफ्तार
सिमडेगा. भाजपा नेता मनोज नगेसिया की हत्या मामले में पुलिस ने पीएलएफआइ के तीन नक्सलियों शीतल कंडुलना, लोरेन समद व अनूप टोपनो को गिरफ्तार किया. उनके पास से पिस्तौल, छह मोबाइल और दो बाइक जब्त किये गये हैं. सूत्रधार एरिया कमांडर विजय डांग उर्फ विजय टाइगर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. […]
सिमडेगा. भाजपा नेता मनोज नगेसिया की हत्या मामले में पुलिस ने पीएलएफआइ के तीन नक्सलियों शीतल कंडुलना, लोरेन समद व अनूप टोपनो को गिरफ्तार किया. उनके पास से पिस्तौल, छह मोबाइल और दो बाइक जब्त किये गये हैं. सूत्रधार एरिया कमांडर विजय डांग उर्फ विजय टाइगर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि हत्या से पहले नक्सलियों ने कोलेबिरा के एक नेता से मनोज नागेसिया की जानकारी ली थी. पुलिस उस नेता और पीएलएफआइ के बीच हुई बातचीत का कॉल िडटेल्स निकाल रही है.
उन्होंने बताया कि मनोज को मंच पर ही मारने की साजिश रची गयी थी. पकड़े जाने के भय से अपराधियों ने खाना खाते वक्त गोली मारने की योजना बनायी. एरिया कमांडर विजय डांग ने अपराधी अनूप को मनोज नगेसिया की पहचान बतायी. अनूप के साथ ही तीनों अपराधी भीड़ में मनोज के आगे-पीछे होते रहे. जहां भोजन की व्यवस्था की गयी थी, वहां भी तीनों अपराधी गये. जिस कुर्सी पर मनोज को खाना खाने के लिए बैठाया गया, उसके पीछे लगी टेंट के परदे की ओट में सभी छुप गये .
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, डीएसपी बचनदेव कुजूर, अरिवंद कुमार, आलोक सिंह, रविंद्र कुमार, बृज कुमार, मनोहर कुमार के अलावा शस्त्र बल शामिल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement