Advertisement
हाइस्कूल व प्लस टू एक साथ तो एक विषय के एक ही शिक्षक
समीक्षा बैठक. स्कूली शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने दिया निर्देश रांची : नियुक्ति होने तक नये प्लस टू उच्च विद्यालय में भेजे जायेंगे शिक्षक डीइओ 12 नवंबर तक पूरा करें प्रथम चरण के पुस्तकालय खोलने का काम रांची : राज्य के वैसे विद्यालय जहां हाइस्कूल व प्लस टू एक साथ संचालित होते हैं, उन विद्यालयों […]
समीक्षा बैठक. स्कूली शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने दिया निर्देश
रांची : नियुक्ति होने तक नये प्लस टू उच्च विद्यालय में भेजे जायेंगे शिक्षक
डीइओ 12 नवंबर तक पूरा करें प्रथम चरण के पुस्तकालय खोलने का काम
रांची : राज्य के वैसे विद्यालय जहां हाइस्कूल व प्लस टू एक साथ संचालित होते हैं, उन विद्यालयों में एक विषय के एक ही शिक्षक रहेंगे. वैसे विद्यालय जहां हाइस्कूल व प्लस टू दोनों के लिए अलग-अलग एक विषय शिक्षक हैं, वहांं से एक शिक्षक को नये प्लस टू उच्च विद्यालय में भेजा जायेगा.
यह निर्देश स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने गुरुवार को समीक्षा बैठक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. शिक्षा सचिव ने डीइओ से कहा कि 15 दिनों के अंदर इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाये. शिक्षा सचिव ने कहा कि प्लस टू उच्च विद्यालय व हाइस्कूल में लगभग 21 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. नियुक्ति होने तक नये प्लस टू विद्यालयों में पठन-पाठन के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाये.
नये प्लस टू उच्च विद्यालय में वर्तमान सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी है. विद्यालयों में अब तक 20 हजार विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. मैट्रिक संपूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यालय में नामांकन चल रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि लगभग सभी जिलों में मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए आकांक्षा कोचिंग की शुरुआत हो गयी है. कई जिलों में प्रखंड स्तर पर इसकी शुरुआत की गयी है.
280 नये प्लस टू उच्च विद्यालय में 20 हजार विद्यार्थियों का नामांकन
तीन जिलों के डीइओ को शो कॉज
शिक्षा सचिव ने पलामू, गोड्डा व साहेबगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. इन जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. पलामू, गोड्डा, गढ़वा व गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक को भी काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक को फटकार भी लगायी गयी.
15 नवंबर तक पूरा करें बेंच-डेस्क देने का काम
शिक्षा सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि 15 नवंबर तक विद्यालयों में बेंच-डेस्क व विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया जाये.
राज्य के 260 विद्यालयों में डिजिटल लर्निंग की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए विद्यालयों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया. वर्ष 2016-17 व वर्ष 2017-18 के स्कूल किट के वितरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए कहा गया. जिन बच्चों का बैंक खाता खुल गया है, उनके स्कूल किट की राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने को कहा गया.
शिशु सदन में ढाई लाख बच्चों का नामांकन
जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि शिशु सदन में राज्य भर में ढाई लाख बच्चों का नामांकन लिया गया. इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को रिपोर्ट देने को कहा गया. नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी पूरा करने को कहा गया. सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले खेल में रुचि रखनेवाले आठ से 12 वर्ष के बच्चों की संख्या देने को कहा गया है. शिक्षा सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को जल्द से जल्द बच्चों का नाम देने को कहा.
कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर दिया सुझाव
बैठक में कई जिलों के डीइओ ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर अपना सुझाव दिया. डीइओ ने कहा कि परीक्षा को लेकर ऑनलाइन पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया में काफी परेशानी होगी. डीइओ ने सुझाव दिया गया कि कक्षा नौ की तरह ही आठ में भी जिला स्तर पर परीक्षा ली जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement