13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मानव अधिकारों पर भारत व अमेरिका एक साथ : क्रेग हॉल

रांची विवि व अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन फुल ब्राइट स्कॉलरशिप जैसी योजना का भी लाभ लेने में भारतीय विद्यार्थी व शिक्षक पीछे रांची : अमेरिकन काउंसुलेट जनरल क्रेग हॉल ने कहा है कि भारत अौर अमेरिका आरंभ से सहयोगी रहा है. अर्थशास्त्र अौर उद्यमिता में एक साथ काम […]

रांची विवि व अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन
फुल ब्राइट स्कॉलरशिप जैसी योजना का भी लाभ लेने में भारतीय विद्यार्थी व शिक्षक पीछे
रांची : अमेरिकन काउंसुलेट जनरल क्रेग हॉल ने कहा है कि भारत अौर अमेरिका आरंभ से सहयोगी रहा है. अर्थशास्त्र अौर उद्यमिता में एक साथ काम करने के अलावा मानव अधिकारों के प्रति सक्रियता से एक-दूसरे के साथ काम कर रहा है, जो लंबा तो है, लेकिन सकारात्मक है.
क्रेग हॉल गुरुवार को पीजी भूगर्भशास्त्र विभाग के सेमिनार हॉल में द पावर अॉफ स्टूडेंट एक्टिविज्म इन एडवांसिंग फ्रीडम विषय पर अायोजित सेमिनार में बोल रहे थे. वटरफ्लाई प्रोजेक्ट के तहत रांची विवि इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट स्टडीज अौर अमेरिकी वाणिज्य दूतावास कोलकाता के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
क्रेग हॉल ने कहा कि मानव अधिकारों की रक्षा के लिए छात्र व शिक्षक मिल कर सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं. अमेरिका के साथ छात्र व शिक्षक एक्सचेंज प्रोग्राम चला सकते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में ज्यादातर उच्च शिक्षण संस्थान का विकेंद्रीकरण है. दुख इस बात की है कि फुल ब्राइट स्कॉलरशिप जैसी योजना का भी लाभ लेने में भारतीय विद्यार्थी व शिक्षक पीछे रह जा रहे हैं. कई छात्र व शिक्षक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन इसकी संख्या अौर अधिक होनी चाहिए थी.
टेक्सास विवि यूएसए की प्रोफेसर डॉ वेनेसा वाउचे ने मानव तस्करी और यौन शोषण जैसे विषयों को गंभीरता से लेना होगा. पूरा विश्व इसे लेकर चिंतित है. छात्रों की सक्रियता अौर जागरूकता अभियान से इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाये जा सकते हैं. इससे पूर्व रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने अागंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि रांची विवि अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के साथ संबंध मजबूत करने की दिशा में कार्य करेगा.
वटरफ्लाइ प्रोजेक्ट की मालविका शर्मा ने कहा कि रांची विवि के विद्यार्थियों पर इस तरह की कार्यशाला का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. विद्यार्थियों की सक्रियता से झारखंड को नया आयाम मिल सकेगा. झारखंड में मानव तस्करी अौर यौन शोषण के खिलाफ काम करने की आवश्यकता है. यहां मानव तस्करी को समाप्त करना बहुत जरूरी है. इस दिशा में विवि की भूमिका सकारात्मक व महत्वपूर्ण होगी.
इस अवसर पर आइएमएस, एमसीए के विद्यार्थियों ने अतिथियों से कई सवाल भी किये, जिनका उन्होंने जवाब भी दिया. धन्यवाद ज्ञापन रांची विवि रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी ने दिया. मौके पर प्रोवीसी प्रो कामिनी कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा, सीसीडीसी डॉ गिरिजा शंकर शाहदेव, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा, एनएसएस को-अॉर्डिनेटर डॉ पीके झा, वित्त पदाधिकारी केके वर्मा, आइएमएस निदेशक डॉ एमसी मेहता, डॉ एके महतो, डॉ एस डे, डॉ प्रीतम कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें