Advertisement
रांची : छोटे व्यवसायियों को बाजार उपलब्ध करा रहा है इप्सोवा, दिवाली मेला शुरू
इप्सोवा का दिवाली मेला शुरू, स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा रांची : जैप वन ग्राउंड डोरंडा में आइपीएस वाइव्स सोसिएशन(इप्सोवा) के चार दिवसीय दीवाली मेला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ़ उदघाटन झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव ने किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि इप्सोवा देश भर के छोटे व्यवसायियों को बाजार उपलब्ध करा […]
इप्सोवा का दिवाली मेला शुरू, स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा
रांची : जैप वन ग्राउंड डोरंडा में आइपीएस वाइव्स सोसिएशन(इप्सोवा) के चार दिवसीय दीवाली मेला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ़ उदघाटन झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव ने किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि इप्सोवा देश भर के छोटे व्यवसायियों को बाजार उपलब्ध करा रहा है़ इससे छोटे व्यवसायियों का विकास होगा़
उन्होंने इप्सोवा द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की़ पुलिस परिवार के बच्चों व गरीब तबके की महिला को उनकी रुचि के आधार पर प्रशिक्षण देना व बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाना सराहनीय कदम है़
महिला छात्रावास सहित पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यालय में शुद्ध पानी के लिए आरओ प्यूरीफायर, पंखे व अन्य सुविधा उपलब्ध कराना भी प्रशंसनीय है. इस मौके पर झारखंड पुलिस के कॉलर ट्यून का लोकार्पण भी किया गया.
कार्यक्रम में दिनेश उरांव की पत्नी, गृह सचिव एसकेजी राहटे और डीजीपी डीके पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे़ इप्सोवा की अध्यक्ष पूनम पांडेय ने विषय प्रवेश कराया़ 13 अक्तूबर को भोजपुरी अभिनेता रवि किशन भोजपुरी गानों की प्रस्तुति देंगे और 14 अक्तूबर को इंडियन आइडल फेम अभिजीत सावंत का कार्यक्रम होगा. मेले में कुल 130 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें गुजरात, मध्यप्रदेश, कश्मीर, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा के विभिन्न आकर्षक उत्पाद व झारखंड के दुमका की मयूराक्षी साड़ियों सहित अन्य कलाकृतियों का प्रदर्शन व विक्रय किया जा रहा है़
मेला में बग्घी की सवारी, पोनी राइड, सिमोलेटिंग फायरिंग विद एडवांस वेपन बच्चों को लुभा रहे हैं.बच्चों के लिए प्ले जोन, झूले, पेंटिंग, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, फैशन शो आदि का आयोजन किया जायेगा़ कार्यक्रम में रंजना मल्लिक, प्रीति होमकर, रागिनी सिंह, वर्तिका द्विवेदी, करुणा सिंह, पूजा झा, पूनम शुक्ला, अनिता प्रसाद, अनन्या प्रभाष, तपस्या सिंह, अलका जायसवाल, जैप एडीजी रेजी डुंगडुंग, एडीजी आरके मल्लिक, डीआइजी रंजीत प्रसाद, शंभु ठाकुर आदि थे़
चार महीने लगे गाना लिखने में : सुनील भास्कर
इप्सोवा की मांग पर झारखंड पुलिस के कॉलर ट्यून (हिंद की माटी से करके तिलक, चल रहे खाकी पहन कर रक्षक, हम हैं, हम हैं झारखंड पुलिस, सेवा ही लक्ष्य है) को सीआइडी एसपी सुनील भास्कर ने लिखा है़
इसे बॉलीवुड गायिका मेघा श्रीराम डालटन ने कंपोज किया व गाया़ मनु राजीव ने म्यूजिक दिया है़ सुनील ने बताया कि इस गाने को लिखने में उन्हें चार महीने लगे़ गाना तीसरी बार में फाइनल हुआ़ झारखंड पुलिस के लिए मेरा लिखा हुआ गाना बजेगा, मैं भी झारखंड पुलिस में कार्यरत हूं. मेरे लिए यह गर्व की बात है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement