वेतनमान लागू होने से 20 से 30 हजार रुपये तक का लाभ मिलने की संभावना है. जो व्याख्याता वर्तमान में लगभग 60 से 65 हजार रुपये प्रतिमाह प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें सातवें वेतनमान के तहत लगभग 80 से 85 हजार रुपये वेतन मिलेंगे. इसी प्रकार एक रीडर को वर्तमान में लगभग सवा लाख रुपये मिले रहे हैं, उन्हें नये वेतनमान के तहत लगभग एक लाख 45 हजार से एक लाख 55 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं एक प्रोफेसर को वर्तमान में लगभग एक लाख 70 हजार रुपये मिल रहे हैं, उन्हें नये वेतनमान के तहत लगभग दो लाख से अधिक रुपये मिलने की संभावना है.
इन शिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ एक जनवरी 2016 से मिलेगा. सातवें वेतनमान का लाभ मिलने पर एआइफुक्टो के राष्ट्रीय सचिव डॉ विजय कुमार पीयूष, फ्रुस्टाज के अध्यक्ष डॉ बब्बन चौबे, डॉ एमपी शर्मा, फुटाज के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ हरिअोम पांडेय, महासचिव डॉ मिथिलेश, सचिव डॉ एलके कुंदन, डॉ एसएम अब्बास व रूक्टा के महासचिव डॉ राजकुमार ने हर्ष व्यक्त किया है. उक्त लोगों ने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षक संगठन इसकी समीक्षा करेंगे. इसके बाद ही आगे की रणनीति तय होगी. नये वेतनमान से पेंशनरों को भी लाभ मिलेगा.