मौके पर श्री राय ने कहा कि 2008 से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित कराने के लिए चल रहे आंदोलन को मुकाम मिला है. लेकिन, संघर्ष शेष दैनिक कर्मचारियों को नियमित करने तक आंदोलन चलता रहेगा. इस अवसर पर संघ के महासचिव अमित कश्यप, विजय सिंह, शशि दुबे, दिवाकर मिश्र, सुरेश इंदवार, अजय कंडुलना, विनोद कुमार, संजय महतो, लक्ष्मण साहू समेत अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
ऊर्जा निगम की परीक्षा में 150 से ज्यादा सफल हुए
रांची: झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के करीब 150 सदस्यों झारखंड ऊर्जा विकास निगम की ओर से आयोजित परीक्षा में सफल होकर नियमित हो गये हैं. इससे लंबे समय से सेवा नियमितीकरण की मांग करते हुए आंदोलन करनेवाले श्रमिकों में जश्न का माहौल है. श्रमिकों ने वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री […]
रांची: झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के करीब 150 सदस्यों झारखंड ऊर्जा विकास निगम की ओर से आयोजित परीक्षा में सफल होकर नियमित हो गये हैं. इससे लंबे समय से सेवा नियमितीकरण की मांग करते हुए आंदोलन करनेवाले श्रमिकों में जश्न का माहौल है.
श्रमिकों ने वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह का आभार जताया है. बिजली बोर्ड के पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया है. रविवार को ड्यूक मेंशन स्थित आइसीएल मुख्यालय में चयनित कर्मियों ने श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय का अभिनंदन किया. उनके योगदान के लिए शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement