19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य हज समिति की बैठक, हज के लिए रांची उड़ान केंद्र को रद्द करने के प्रस्ताव का विरोध, हज सब्सिडी खत्म करने के प्रस्ताव का स्वागत

रांची: झारखंड राज्य हज समिति की बैठक आड्रे हाउस स्थित हज समिति के कार्यालय में अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान हज सब्सिडी खत्म करने के प्रस्ताव का स्वागत किया गया है. बैठक में हज के लिए रांची उड़ान केंद्र को रद्द करने सहित कई अन्य प्रस्ताव दिया गया, जिसका […]

रांची: झारखंड राज्य हज समिति की बैठक आड्रे हाउस स्थित हज समिति के कार्यालय में अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान हज सब्सिडी खत्म करने के प्रस्ताव का स्वागत किया गया है.

बैठक में हज के लिए रांची उड़ान केंद्र को रद्द करने सहित कई अन्य प्रस्ताव दिया गया, जिसका सदस्यों ने विरोध किया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विधायक आलमगीर आलम के नेतृत्व में राज्य हज समिति का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिल कर रांची केंद्र को नहीं हटाने का अनुरोध करेंगे.

हज कमेटी मुख्यमंत्री व कल्याण मंत्री से भी मिल कर अपनी भावनाओं से अवगत करायेगी, ताकि रांची उड़ान केंद्र को रद्द नहीं किया जा सके. हज 2017 बिना किसी बाधा के पूरा हो जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सदस्य आलमगीर आलम, खुर्शीद हसन रूमी, शेख बदरुद्दीन, ऐनुल होदा, महमूद आलम अंसारी, हाजी शौकत अली, मौलाना कारी अयूब, कार्यपालक पदाधिकारी राज्य हज समिति नुरूल होदा व विशेष आमंत्रित के रूप में नईमुद्दीन खान, शफीक अंसारी, नसीम अहमद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

नयी कार्यकारिणी के गठन की तैयारी शुरू
राज्य हज समिति की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 17 अक्तूबर को समाप्त हो रहा है. नयी कार्यकारिणी के गठन के लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गयी है. अध्यक्ष पद के लिए सता पक्ष के कई लोग अभी से ही लॉबिंग करने लगे हैं. वहीं, कई पुरानी कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी चाह रहे हैं कि उन्हें नयी कमेटी में जगह मिले. इसके लिए अपनी पहुंच का पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं. वे मुख्यमंत्री दरबार तक अपनी पहचान मजबूत करने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें