प्रदेश अध्यक्ष वायलट कच्छप ने कहा कि आजसू पार्टी लंबे दिनों से राज्य में शराबबंदी की तरफदारी करती रही है. झारखंड की राज्यपाल से मिलकर उनलोगों ने इस मुद्दे पर पहल करने का अनुरोध किया है. लेकिन सरकार के स्तर पर स्पष्ट फैसला नहीं लिया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि रांची में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद राज्य में शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी, लेकिन कुछ दिनों तक बेचने वाले छुपे रहे और अब फिर से धंधा परवान चढ़ने लगा है़ प्रदेश उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने कहा कि शराब की वजह से सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना महिलाओं को करना पड़ रहा है़ युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है़ जिला परिषद सदस्य फूलकुमारी देवी ने कहा कि झगड़ा–फसाद, जुआ और छिनतई, छेड़खानी की जड़ में सिर्फ शराब है़
वीणा देवी, रानी केरकेट्टा, हेमलता उरांव, सीमा सिंह ने भी शराबबंदी के खिलाफ अपनी बातें रखीं. धरना में सरिता देवी, वीणा देवी, अनिता देवी, प्रभा महतो, अनिता गाड़ी, संध्या बांडो, चारूबाला महतो, फूलकुमारी महतो, वीणा मुंडा, सुमन मुंडरी, रमणी बाला, रीता रानी कुजूर, रिमझिम जायसवाल, मेरी तिर्की, मोना, नीतू, नयना, मोनिया, नूनी बाला, बेबी जानकी देवी, रीता देवी, हेमा देवी, लाली देवी, सीमा देवी सहित कई महिलाएं शामिल हुई़ं