12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी की मांग को ले सड़क पर उतरीं महिलाएं

रांची : शराबबंदी की मांग को लेकर आजसू महिला संघ की कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतरीं. महिलाओं ने जिला मुख्यालय में धरना देकर शराब के खिलाफ हल्ला बोला. गांधी जयंती के मौके पर शराबबंदी की मांग को लेकर जुलूस निकाला गया. राजधानी रांची में भी महिला संघ की नेता-कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में मोरहाबादी […]

रांची : शराबबंदी की मांग को लेकर आजसू महिला संघ की कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतरीं. महिलाओं ने जिला मुख्यालय में धरना देकर शराब के खिलाफ हल्ला बोला. गांधी जयंती के मौके पर शराबबंदी की मांग को लेकर जुलूस निकाला गया. राजधानी रांची में भी महिला संघ की नेता-कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में मोरहाबादी मैदान पहुंची़ं ‘महिलाओं की ललकार, शराब बंद करे सरकार’, ‘नहीं चलेगा पाखंड, शराबमुक्त हो झारखंड’ जैसे नारे लगाये गये़ मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना पर बैठीं.

प्रदेश अध्यक्ष वायलट कच्छप ने कहा कि आजसू पार्टी लंबे दिनों से राज्य में शराबबंदी की तरफदारी करती रही है. झारखंड की राज्यपाल से मिलकर उनलोगों ने इस मुद्दे पर पहल करने का अनुरोध किया है. लेकिन सरकार के स्तर पर स्पष्ट फैसला नहीं लिया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि रांची में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद राज्य में शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी, लेकिन कुछ दिनों तक बेचने वाले छुपे रहे और अब फिर से धंधा परवान चढ़ने लगा है़ प्रदेश उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने कहा कि शराब की वजह से सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना महिलाओं को करना पड़ रहा है़ युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है़ जिला परिषद सदस्य फूलकुमारी देवी ने कहा कि झगड़ा–फसाद, जुआ और छिनतई, छेड़खानी की जड़ में सिर्फ शराब है़

वीणा देवी, रानी केरकेट्टा, हेमलता उरांव, सीमा सिंह ने भी शराबबंदी के खिलाफ अपनी बातें रखीं. धरना में सरिता देवी, वीणा देवी, अनिता देवी, प्रभा महतो, अनिता गाड़ी, संध्या बांडो, चारूबाला महतो, फूलकुमारी महतो, वीणा मुंडा, सुमन मुंडरी, रमणी बाला, रीता रानी कुजूर, रिमझिम जायसवाल, मेरी तिर्की, मोना, नीतू, नयना, मोनिया, नूनी बाला, बेबी जानकी देवी, रीता देवी, हेमा देवी, लाली देवी, सीमा देवी सहित कई महिलाएं शामिल हुई़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें