Advertisement
बारिश में भी रावण दहन में उमड़े लोग, सिकिदिरी में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का आह्वान, अपने अंदर छुपे रावण को भी खत्म करें
सिकिदिरी: दुर्गापूजा समिति पांचा द्वारा रविवार को पांचा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पेयजल मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि रावण दहन के साथ-साथ हमलोगों को अपने अंदर छुपे रावण को भी खत्म करने की जरूरत है. तभी समाज व देश की उन्नति संभव है. उन्होंने तीर मार कर […]
सिकिदिरी: दुर्गापूजा समिति पांचा द्वारा रविवार को पांचा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पेयजल मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि रावण दहन के साथ-साथ हमलोगों को अपने अंदर छुपे रावण को भी खत्म करने की जरूरत है. तभी समाज व देश की उन्नति संभव है. उन्होंने तीर मार कर रावण के पुतले में आग लगायी. मौके पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी, प्रो मुकुंदचंद महतो, पूर्वी जिप सदस्य सरिता देवी, पूर्व उपप्रमुख मुंतजीर अहमद रजा, खालिक खान, दिगंबर महतो, सांसद प्रतिनिधि अनिल महतो सहित अन्य उपस्थित थे. इधर सहेदा मोड़ में देवी दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मेसरा. कांके प्रखंड के हुंदूर पंचायत स्थित चारी हुजूर मैदान में रावण दहन का आयोजन हुआ. समाजसेवी पूनीनाथ महतो व अजी नाथ साहू ने संयुक्त रूप से पुतले में आग लगायी. वहीं बीआइटी चौक स्थित केवल मंडावर मंडा टांड़ मैदान में रावण दहन के मौके पर फेकन लाल महतो ने पुतले में आग लगायी.
पिस्कानगड़ी. श्रीराम युवा मंडल चेकनाका नगड़ी के तत्वावधान में नारो बाजार में रावण दहन का आयोजन किया गया. भारी बारिश के बावजूद हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. अातिशबाजी का नजारा देखा. मौके पर विधायक नवीन जायसवाल, विहिप के प्रांत मंत्री वीरेंद्र साहू, केदार महतो, शशिभूषण भगत, अजय कुमार सिंह, चुड़ामनी महतो, बजरंग महतो, केदारनाथ भगत सहित अन्य मौजूद थे.
बुढ़मू. विजयादशमी को ठाकुरगांव व भांट बोड़ेया में मेला का आयोजन कर रावण दहन किया गया. वहीं बुढ़मू, उमेडंडा व ओझासाड़म में भी मेला का आयोजन हुआ.
अनगड़ा. अनगड़ा, साल्हन, गोंदलीपोखर, गेतलसूद, मिलन चौक, हेसल, हाहे, चिलदाग, तुरूप, जोन्हा व बरवादाग में स्थापित प्रतिमाअों को स्थानीय जलाशयों में विसर्जित कर दिया गया. रविवार को गेतलसूद व जोन्हा में रावण दहन हुआ. गेतलसूद में रावण दहन देखने हजारों लोग पहुंचे थे. यहां अातिशबाजी आकर्षण रहा. विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले में आग लगायी.
ओरमांझी. ओरमांझी, दड़दाग, चुटूपालू व बारीडीह में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांसद रामटहल चौधरी व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू ने संयुक्त रूप से पूजा समिति ओरमांझी, लाल बहादुर शास्त्री क्लब दड़दाग व कुच्चू में रावण व कुंभकर्ण के पुतले में आग लगायी. वहीं मुखिया रामधन बेदिया ने चुटुपालू, बारीडीह में पूर्व मुखिया चंद्रमोहन महतो ने रावण के पुतले को जलाया.
इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी, कार्यकारी प्रमुख जय गोविंद साहू, पूर्व प्रमुख चंपा देवी, नंदकिशोर साहू, दिलीप मेहता, अमित राज, अरविंद कुमार, मानकी राजेंद्र साही, अमरनाथ चौधरी, शिवनारायण साहू, सत्य नारायण तिवारी, वीणा देवी, प्रेमनाथ मुंडा, सुरेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement