11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

रांची. विश्व पर्यटन दिवस पर बुधवार को टैगोर हिल स्मारक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन नेपाल काठमांडू से आये पर्यटक महेंद्र थापा ने किया. इस मौके पर केबी थापा, हेमा थापा ने टैगोर बंधुओं के चित्रों पर माल्यार्पण भी किया. यह कार्यक्रम सोसाइटी फॉर प्रीजर्वेशन ऑफ ट्राइबल कल्चर एंड नेचुरल […]

रांची. विश्व पर्यटन दिवस पर बुधवार को टैगोर हिल स्मारक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन नेपाल काठमांडू से आये पर्यटक महेंद्र थापा ने किया. इस मौके पर केबी थापा, हेमा थापा ने टैगोर बंधुओं के चित्रों पर माल्यार्पण भी किया. यह कार्यक्रम सोसाइटी फॉर प्रीजर्वेशन ऑफ ट्राइबल कल्चर एंड नेचुरल ब्यूटी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अजय जैन ने टैगोर स्मारक के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में डॉ कुमारी वासंती, डॉ पीके मित्रा, अजित चौधरी, अनूप कच्छप व सौरभ कुमार समेत काफी संख्या में पर्यटक मौजूद थे.

इंदू शेखर, मुखमीत व संजय गये ट्रेनिंग पर रांची. वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के अपर मुख्य सचिव इंदू शेखर चतुर्वेदी, महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रधान सचिव मुखमीत सिंह भाटिया व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव (अप्र सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) संजय कुमार 13 अक्तूबर तक ट्रेनिंग में रहेंगे. इस अवधि में संबंधित विभागों का प्रभार दूसरे अफसरों को दिया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के मुताबिक उच्च, तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास के सचिव अजय कुमार सिंह को वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे को महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पर्यटन सचिव से मिला प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल रांची. भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बीके नारायण के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन सचिव से मुलाकात कर उपेक्षित पर्यटन क्षेत्रों की सूची सौंपी. इसमें देवघर, जमशेदपुर, धनबाद, रांची, बोकारो, कोडरमा, खूंटी, सिमडेगा, गिरिडीह, चाईबासा, साहेबगंज, गढ़वा, लातेहार, पलामू, गोड्डा, दुमका, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला के कई प्रमुख स्थल शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन आयोग का गठन करने व प्रमुख पर्यटन स्थलों का विकास कर उद्योग का दर्जा देने की मांग की. दल में सह संयोजक पंकज सिंह, भीम पांडेय, शकुंतला जायसवाल, राजशीला सिंह, रोशन शेखर समेत कई लोग शामिल थे. जेबीसीसीआइ की बैठक 10 अक्तूबर को रांची. कोयलाकर्मियों के वेतन समझौते को लेकर गठित जेबीसीसीआइ की बैठक 10 अक्तूबर को दिल्ली में होगी. इसमें कोयला कर्मियों के वेतन समझौते को लेकर आये गतिरोध को लेकर विचार किया जायेगा. इससे पूर्व नौ अक्तूबर को ड्राफ्ट कमेटी और अनुकंपा, मेडिकल अनफिट होने की स्थिति में मिलनेवाली नौकरी के मुद्दों पर विचार किया जायेगका. प्रबंधन अब अनुकंपा और मेडिकल अनफिट के नाम पर नौकरी नहीं देना चाहती है. यूनियन इस पर समझौता नहीं करना चाहता है. इसी मुद्दे को लेकर वेतन समझौते में गतिरोध है. प्रबंधन और यूनियन मिलकर इस गतिरोध को दूर करने का प्रयास नौ अक्तूबर को करेंगे. बैठक चार बजे शाम से होगी. इस पर सहमति बन जाने की स्थिति में शाम छह बजे से ड्राफ्ट कमेटी की बैठक होगी. ड्राफ्ट कमेटी की बैठक के बाद 10 अक्तूबर को दो बजे से जेबीसीसीआइ फूल बेंच की बैठक होगी. सीसीएल कर्मियों को नहीं मिला वेतन रांची. सीसीएल कर्मियों को सितंबर माह का वेतन भुगतान नहीं हो सका. कारण है कि वेतन पपत्र तैयार हो जाने के बाद भी बैंक को इसकी कॉपी नहीं भेजी जा सकी. बैंक अब तीन अक्तूबर को खुलेगा. ऐसे में सीसीएल कर्मियों को वेतन अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही मिल पायेगा. वेतन भुगतान कराने को लेकर कई यूनियन के सदस्यों ने वित्त विभाग, डीपी कार्यालय व सीएमडी कार्यालय के अधिकारियों को संपर्क किया. इसके बाजवूद सफलता नहीं मिल सकी. इधर, महानदी कोल फील्ड्स ने दुर्गा पूजा व अन्य त्योहार के मद्देनजर 27 सितंबर से पूर्व बैंक कर्मियों के वेतन भुगतान का आदेश जारी किया था. इससे संबंधित आदेश एमसीएल ने 21 सितंबर को ही जारी कर दिया था. राज्य में बिजली व्यवस्था पूरी तरह फेल : कांग्रेस रांची. कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि बिजली बोर्ड की हालत बहुत खराब हाे गयी है. वर्तमान में बिजली व्यवस्था के मामले में पिछले 17 वर्षों में सबसे खराब स्थिति है. राज्य के लोगों को बेहतर बिजली व्यवस्था देने में सरकार फेल रही है़ राजधानी में बिजली व्यवस्था की यह दुर्दशा है, तो राज्य के सुदूर इलाके का क्या हाल होगा, इसे समझा जा सकता है. पर्व-त्योहार के समय राज्य में बिजली के लिए हाहाकार मचा है. धार्मिक उत्सवों के समय भी बिजली अधिकारी गंभीर नहीं हैं. दुर्गा पूजा में भी घंटाें बिजली कटी रही है. श्री दुबे ने कहा कि जल्द हालात नहीं सुधरे, तो पार्टी आंदोलन के लिए मजबूर होगी़ आरसीपी सिंह के अध्यक्ष बनने पर हर्ष रांची. प्रदेश जदयू के नेताओं ने राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह को भारत सरकार के उद्योग विभाग में संसदीय समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष जताया है. प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि श्री सिंह आइएएस अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं. प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उन्हें काफी अनुभव है, जिसका लाभ उद्योग विभाग को मिलेगा. श्री सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा नंद मिश्र, महासचिव भगवान सिंह, डॉ आफताब जमील, उपेंद्र नारायण सिंह, संजय सहाय, रमेश सिंह, मनोज सिन्हा, बैद्यनाथ, शीला सिंह, आशा शर्मा ने भी बधाई दी है. विदेश सेवा के दो अफसर राजकीय अतिथि घोषित रांची. भारतीय विदेश सेवा के दो अफसर विश्वदीप डे व अंजू रंजन झारखंड आ रहे हैं. श्री डे त्रिनिदाद व टेबेगो में भारतीय उच्चायुक्त हैं. वहीं, अंजू रंजन काउंसुलेट जेनरल हैं. दोनों 30 सितंबर को रांची पहुंचेंगे. सरकार ने अफसरों को झारखंड में राजकीय अतिथि घोषित किया है. राजकीय अतिथिशाला में उनके ठहरने की व्यवस्था करने को कहा गया है. वहीं, उन्हें परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. आंदोलनकारी मोर्चा का सम्मेलन चार को रांची. झारखंड अांदोलनकारी मोर्चा द्वारा चार अक्तूबर को दिन के 10 बजे से विधानसभा सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड राज्य के सभी जिलों से प्रतिनिधि हिस्सा लेंनगे. यह जानकारी देते हुए मोर्चा के संयोजक मुमताज अहमद खान बताया कि सम्मेलन में झारखंड आंदोलन में शामिल होने वाले सभी एमपी, एमएलए, पूर्व एमपी, पूर्व विधायक, साहित्यकार, पत्रकार एवं अन्य नेता शामिल होंगे. सम्मेलन में मोर्चा के आंदोलन को लेकर रणनीति तय की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें