अब गेस्ट हाउस या अपनी व्यवस्था में रुकने पर 900 व होटल में रुकने पर 700 रुपये प्रतिदिन दिये जायेंगे. 24911 से 37071 रुपये तक के वेतनमान वाले अधिकारियों को पहले होटल में रुकने पर 400 रुपये भत्ता मिलता था. अब 900 रुपये भत्ते के रूप में दिये जायेंगे. 37071 से लेकर 46110 रुपये वेतनमान वाले अधिकारियों को पहले 500 रुपये प्रतिदिन का भत्ता होटल में रुकने पर मिलता था. यह अब 1050 रुपये हो गया है. 46111 रुपये से अधिक वेतनमान वाले अधिकारियों को होटल में रुकने पर प्रति दिन का भत्ता 550 रुपये से बढ़ा कर 1100 रुपये कर दिया गया है.
Advertisement
कोल इंडिया : पांच सितारा होटल में रुक सकेंगे अफसर
रांची: कोल इंडिया के इ-8 और इ-9 रैंक के अफसर अब पांच सितारा होटल में रुक सकेंगे. उनको शुइट की सुविधा नहीं मिलेगी. एक अधिकारी प्रति दिन अधिकतम 5000 रुपये का कमरा इस्तेमाल कर सकेंगे. कोल इंडिया ने अपने अधिकारियों के ट्रैवलिंग एलाउंस (टीए) के कानून में बदलाव किया है. पहले इ-8 और इ-9 रैंक […]
रांची: कोल इंडिया के इ-8 और इ-9 रैंक के अफसर अब पांच सितारा होटल में रुक सकेंगे. उनको शुइट की सुविधा नहीं मिलेगी. एक अधिकारी प्रति दिन अधिकतम 5000 रुपये का कमरा इस्तेमाल कर सकेंगे. कोल इंडिया ने अपने अधिकारियों के ट्रैवलिंग एलाउंस (टीए) के कानून में बदलाव किया है. पहले इ-8 और इ-9 रैंक के अफसर 2500 रुपये प्रति दिन तक के कमरे में रुक सकते थे. जहां फाइव स्टार की सुविधा नहीं है, वहां चार हजार रुपये तक के कमरे में रुक सकेंगे.
कोल इंडिया के नये रूल के अनुसार इ-7 रैंक के अफसर फोर स्टार या 2600 रुपये तक के कमरे में रुक सकते हैं. इ-4 से इ-6 रैंक तक के अधिकारी 2300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से होटल के कमरे में रुक सकते हैं. इ-1 और इ-2 रैंक के अफसर थ्री स्टार या 1600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से खर्च करने के लिए अधिकृत होंगे. कोयला अधिकारियों के टीए एलाउंस में सात साल के बाद बदलाव हुआ है. इससे पूर्व 2010 में टीए रूल में संशोधन हुआ था.
तीन गुणा हुआ भत्ता : कोल इंडिया ने टूर के दौरान रहनेवाले अधिकारियों के भत्ते में भी बदलाव किया है. इसमें तीन गुणा तक वृद्धि की गयी है. 24910 रुपये तक के वेतनमान वाले अधिकारियों को पहले होटल में रुकने पर 300, गेस्ट हाउस में रुकने पर 450 तथा अपनी व्यवस्था से रुकने पर 550 रुपये प्रतिदिन का भत्ता दिया जाता था.
गैर अधिकारियों के लिए भी सुविधा
16691 रुपये वेतनमान वाले गैर अधिकारियों को पहले होटल में रुकने पर 250 रुपये भत्ता के रूप में दिये जाते थे, यह अब 500 रुपये हो गये हैं. 16691 से लेकर 18565 रुपये वेतनमान वाले कर्मियों को पहले होटल में रुकने पर 300 रुपये भत्ता मिलता था, इसे बढ़ा कर 600 रुपये कर दिया गया है. 18565 से ऊपर वेतनमान वाले कर्मियों को होटल में रुकने पर पहले 300 रुपये प्रतिदिन का भत्ता दिया जाता था. इसे बढ़ा कर 650 रुपये कर दिया गया है. 18565 से कम वेतनमान वाले कर्मियों को पहले 400 रुपये तक के कमरे में रुकने का प्रावधान था. इसे अब एक हजार रुपये का कर दिया गया है. इससे ऊपर वेतनमान वाले कर्मी 1200 रुपये के कमरे में रुक सकते हैं. पहले 500 रुपये तक के कमरे में रुकने का प्रावधान था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement