बारेसांढ़ (लातेहार): गारू प्रखंड के बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल सुग्गाबांध में रविवार शाम चार बजे डालटनगंज के रेड़मा निवासी हर्षित पांडेय (19) की फॉल के तेज बहते पानी में डूबने से मौत हो गयी. हर्षित 12वीं का छात्र था.
वह अपने दोस्त विशाल सिंह, सोनू पांडे, रितेश गुप्ता, विशाल कुमार, सिंटू कुमार, रिशु सोनी,जयंत सिंह, मिथिलेश कुमार, अंकित गुप्ता के साथ पिकनिक मनाने आया था. विशाल सिंह ने बताया कि वे पहली बार सुग्गाबान्ध आये थे.
जब हम सारे दोस्त भोजन पर बैठे उसी क्रम में हर्षित नहाने के ख्याल से फॉल के पास जाकर चट्टान पर चढ़ गया और अपने मोबाइल से सेल्फीलेने लगा. इसी बीच हर्षित का पैर फिसल गया और वह चट्टान से टकराते हुए पानी में गिर गया. आनन-फानन में वहां मौजूद ग्रामीणों से मदद मांगी पर किसी ने मदद नहीं की. इसके बाद वापस डालटनगंज पहुंच कर अपने पेरेंट्स को सारी बात बतायी.
घटना की जानकारी हर्षित के परिवारवालों ने बारेसाढ़ थाना को घटना को दी. पुलिस बल के साथ नित्यानंद प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें हर्षित का शव रेत पर पड़ा मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि इस तरह की घटना सुग्गाबांध में पहली बार हुई है. हर्षित पांडेय मोबाइल से सेल्फी लेने के क्रम में संतुलन खोने से नदी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हुई. बारेसांढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है.