13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: बाइक चोर गिरोह का खुलासा, नौ बाइक बरामद सरगना सहित दो गिरफ्तार

खूंटी: खूंटी पुलिस ने शनिवार को भंडरा गांव में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के सरगना धीरज कुमार (गाड़ीखाना चौक, रांची) व अनीत लकड़ा (भंडरा) को गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी की नौ बाइक बरामद की गयी. इनमें छह नयी टीवीएस अपाची, एक हीरो स्पलेंडर प्रो, एक हीरो ग्लैमर व एक सुपर स्पलेंडर शामिल […]

खूंटी: खूंटी पुलिस ने शनिवार को भंडरा गांव में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के सरगना धीरज कुमार (गाड़ीखाना चौक, रांची) व अनीत लकड़ा (भंडरा) को गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी की नौ बाइक बरामद की गयी. इनमें छह नयी टीवीएस अपाची, एक हीरो स्पलेंडर प्रो, एक हीरो ग्लैमर व एक सुपर स्पलेंडर शामिल है. सभी बाइक में फर्जी नंबर अंकित है.

जांच में ये नंबर टेंपो, ट्रैक्टर, कार व स्कूटी के मिले. पूछताछ में उक्त दोनों ने स्वीकार किया कि रांची व खूंटी से बाइक की चोरी कर फर्जी कागजात के सहारे उसे खूंटी के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते थे. पुलिस को खूंटी में चोरी की चार अौर बाइक होने की सूचना मिली है. जिसकी बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाइक चोरी कर बिक्री करनेवाले गिरोह के लोगों को क्षेत्र में देखा गया है. वे खूंटी के भंडरा गांव के चौक के पास कई नयी बाइक कम दाम पर बेचने के प्रयास में हैं.

इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गयी. टीम में शामिल थानेदार अहमद अली, पुअनि भगवान प्रसाद झा व बैजनाथ कुमार, महिला थाना की प्रभारी मीरा सिंह ने भंडरा चौक पर छापेमारी कर उक्त दोनों को गिरफ्तार किया. जबकि कई सदस्य भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें