खूंटी: खूंटी पुलिस ने शनिवार को भंडरा गांव में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के सरगना धीरज कुमार (गाड़ीखाना चौक, रांची) व अनीत लकड़ा (भंडरा) को गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी की नौ बाइक बरामद की गयी. इनमें छह नयी टीवीएस अपाची, एक हीरो स्पलेंडर प्रो, एक हीरो ग्लैमर व एक सुपर स्पलेंडर शामिल है. सभी बाइक में फर्जी नंबर अंकित है.
इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गयी. टीम में शामिल थानेदार अहमद अली, पुअनि भगवान प्रसाद झा व बैजनाथ कुमार, महिला थाना की प्रभारी मीरा सिंह ने भंडरा चौक पर छापेमारी कर उक्त दोनों को गिरफ्तार किया. जबकि कई सदस्य भाग निकले.