रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास आठ से 14 अक्तूबर तक चेक रिपब्लिक और जापान के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे रोड शो कर निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. मुख्यमंत्री आठ अक्तूबर को नयी दिल्ली से चेक रिपब्लिक जायेंगे. नौ अक्तूबर को ब्रनो में आयोजित एमएसवी 2017 में हिस्सा लेंगे. 10 अक्तूबर को प्राग्वे में औद्योगिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे. फिर जापान की राजधानी टोक्यो के लिए रवाना हो जायेंगे. 11 अक्तूबर को टोक्यो पहुंचेंगे.
12 अक्तूबर को वहां रोड शो कर निवेशकों से बात करेंगे. फिर बिजनेस टू गवर्मेंट मीटिंग करेंगे. 12 अक्तूबर को बुलेट ट्रेन से टोक्यो से ओसाका जायेंगे. 13 अक्तूबर को जापान के ओसाका शहर में रोड शो करेंगे. 14 अक्तूबर को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल, उद्योग निदेशक के रविकुमार, जियाडा सचिव सुनील सिंह, सीएम के वरीय आप्त सचिव अंजन सरकार व नॉलेज पार्टनर इवाइ के प्रियरंजन सिंह भी जायेंगे.